प्रयागराज में सोमवार की रात एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब पहली बार किसी दुल्हन की बारात निकाली गई। प्रयागराज के कीडगंज निवासी राजेश जायसवाल ने अपनी बेटी तनु की शादी पर परंपरा से हटकर यह पहल की। दुल्हन तनु बग्घी पर सवार होकर डांस करते हुए दूल्हे के घर पहुंचीं। 2 किलोमीटर लंबी इस बारात को देखने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और पूरे दिन शहर में इसकी चर्चा रही। देखें तस्वीरें…. राजेश जायसवाल की पांच बेटियां हैं और एक भी बेटा न होने से उन्होंने अपनी दोनों बेटियां तनु और मनु को बचपन से बेटों की तरह पाला। तनु नेशनल लेवल क्रिकेट खिलाड़ी रही हैं। मनु टेनिस प्लेयर रहीं और वर्तमान में रेलवे में कार्यरत हैं। दोनों बेटियों ने हर परिस्थिति में पिता का साथ दिया। आज जब तनु की शादी की बात आई तो उन्होंने बेटे को तरह ही अपनी बेटी की बरात निकाल कर नाचते हुए पहुंचे और शादी कराई। राजेश जायसवाल का बचपन से सपना था कि वह अपने बेटे की बारात धूमधाम से निकालें। बेटा न होने पर उन्होंने यह सपना बेटी के माध्यम से पूरा करने का निर्णय लिया। शादी वाले दिन तनु को दुल्हन के लिबास में सजी बग्घी पर बैठाकर बारात निकाली गई। बैंड-बाजे की धुन पर दुल्हन डांस करते हुए दूल्हे के घर पहुंची
https://ift.tt/1gwXJdS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply