लखीमपुर खीरी। दुधवा टाइगर रिज़र्व में सैलानियों की रोमांचक सफारी इन दिनों तीन बाघों के खास समूह की वजह से और भी चर्चा में है। यह तीन बाघो का यह समूह एक बार फिर रविवार सुबह सुबह की ठंड में धुंध के बीच पगडंडी पर मस्त टहलते हुए देखा गया है कयास लगाया जा रहा है की ये विडिओ दुधवा नेशनल पार्क का है क्यूंकि पिछले महीने मे लगातार दो बार तीन बाघो के समूह को देखा गया था। इससे पहले भी ये तीनो बाघ सुबह जंगल सफारी कर रहे सैलानियों की जिप्सी के आगे बेखौफ टहलते हुए और फिर पास के तालाब में एक साथ पानी पीते हुए देखे गए थे लगातार तीसरी बार इनका दर्शन होने से सैलानी बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इनके वीडियो वायरल हो रहे हैं। और लगातार बाघों का इस तरह देखा जाना बाघ प्रेमियों के लिए एक सुखद खबर है और रोमांच भी इसलिए और भी उत्साहित सैलानी दुधवा का रुख कर रहे हैं वन विभाग का कहना है कि बढ़ी हुई गतिविधि मॉनिटरिंग टीम को भी सतर्क रख रही है, वहीं सैलानियों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है।
https://ift.tt/Q8Iptzq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply