प्रतापगढ़ में परफ्यूम खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकान के बाहर हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर पुलिस ने राजकुमार यादव और दिलशाद उल्ला को पूरे ईश्वरनाथ पुल के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा। इन पर हत्या के प्रयास का आरोप है। यह घटना प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बस अड्डे के पास मोहम्मद हुसैन की ‘क्लासिक जनरल स्टोर’ नामक दुकान पर हुई थी। 12 दिसंबर 2025 को दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से दुकान पर आए और परफ्यूम लेने के दौरान विवाद करने लगे। उन्होंने गाली-गलौज की और धमकी देकर चले गए। कुछ समय बाद, उसी दिन दोपहर लगभग 2 बजे, 8-9 अज्ञात व्यक्ति चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अवैध असलहों के साथ दुकान पर पहुंचे। उन्होंने वादी मोहम्मद हुसैन को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आज, पुलिस भूलेश्वर नाथ पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, रुदापुर महुआर गांव निवासी राजकुमार यादव और महुआर निवासी दिलशाद उल्ला उर्फ को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।
https://ift.tt/B1Teh2F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply