आगरा दीवानी में अधिवक्ताओं के बीच मारपीट के विवाद और भाकियू नेता पर हमले में नामजद अधिवक्ताओं ने भी थाना न्यू आगरा में क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस की ओर से भी 20 नवंबर को हुए पथराव और मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज की है। वहीं, भाकियू के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है। आगरा दीवानी परिसर में 17 नवंबर से अधिवक्ताओं के दो गुटों में मारपीट चल रही है। गुरुवार सुबह वकीलों के गुटों में लगातार तीसरे दिन मारपीट हुई थी। इसके बाद न्यायालय प्रशासन की मौजूदगी में दीवानी में तैनात एसएसएफ और पुलिस के साथ वकीलों के चैंबरों की तलाशी ली गई। लाठी-डंडे और सरिया बरामद की गई थीं। दीवानी परिसर में पुलिस फोर्स मौजूद था। इसके बाद दोबारा बवाल हो गया। आरोप लगा कि अधिवक्ता ऋषि चौहान, विकास पचौरी व उनके साथियों ने भाकियू नेता पवन समाधिया पर जानलेवा हमला बोला। इसमें पवन समाधिया को चोटें आई। इस घटना के बाद दीवानी में पीएसी तक आ गई। पवन समाधिया की ओर से अधिवक्ता ऋषि चौहान, विकास पचौरी व अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया गया था। दूसरे पक्ष ने भी कराई एफआईआर
भाकियू नेता की एफआईआर दर्ज होने के बाद अधिवक्ता ऋषि चौहान ने भी पवन समाधिया, शुभम, जोगेंद्र रघुवीर, सूरज शर्मा सहित 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अधिवक्ता का आरोप है कि 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे पवन समाधिया न अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे, धारदार हथियार और तमंचे से लैस होकर उनके चैंबर में आकर हमला बोल दिया। इसमें वो और उनके साथी घायल हुए।
विकास पचौरी ने भी दर्ज कराई एफआईआर
इस मामले में ऋषि चौहान के साथी विकास पचौरी की ओर से अधिवक्ता अरुण तेहरिया, पूजा शर्मा, रघुवीर, पंकज राजपूत, राहुल गहलोत सहित अन्य पर एफआईआर कराई है। विकास का आरोप है कि 17 नवंबर को आरोपियों ने उनके साथ कोर्ट परिसर में मारपीट की। उनका कहना है कि पत्नी पूजा शर्मा के खिलाफ तलाक का केस कोर्ट में दाखिल किया गया। पूजा शर्मा के अधिवक्ता अरुण तेहरिया पत्नी के साथ राजीनामा नहीं होने दे रहा है। तीन लाख और बुलेटमोटर साइकिल देने पर उनका राजीनामा हुआ था, लेकिन अधिवक्ता तलाक के एवज में 8 लाख रुपए देने का दवाब बना रहा है। आरोप लगाया कि अधिवक्ता द्वारा आए दिन पक्षकारों के साथ मारपीट की जाती है। वकील के वेश में बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट कराई जाती है। 19 नवंबर को भी इनके द्वारा हमला बोला गया। तीसरी एफआईआर पुलिस ने दर्ज की
20 नवंबर को पुलिस की ओर से भी बवाल को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें लिखा है कि वकील के दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ। इसमें यूपीएसएसएफ और सिविल पुलिस के जवान भी घायल हुए।
https://ift.tt/9ZNsvgq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply