गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे दीनू उपाध्याय के भतीजे मुन उपाध्याय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सोमवार को आरोपी के घर में कुर्की का नोटिस चस्पा किया। साथ ही इलाके में डुगडुगी बजाकर मुनादी की। 30 दिन के भीतर कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ कुर्की के कार्रवाई करेगी। बता दें कि वर्ष 2022 को लाल बंगला, कांजीखेड़ा निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने जमीन कब्जाने, 50 लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए दीनू व उसके भतीजे मुन समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद आरोपी मनु को क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। मामले में जमानत होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। दीनू का इंटररेंज-9 गैंग रजिस्टर्ड किया गया था कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दीनू उपाध्याय और उसके साथियों का इंटररेंज-9 गैंग रजिस्टर्ड किया था, इस गैंग का लीडर दीनू उपाध्याय को बनाया गया है। जिसमें अब तक भाजपा नेता अमन शुक्ला, रचित पाठक समेत 25 मेंबर शामिल है, जिनमें से 9 मेंबर जेल जा चुके है। जबकि अन्य आरोपित अग्रिम जमानत लिए हुए है या फरार चल रहे है। दीनू के गैंग में शामिल उसका भतीजा मनु उपाध्याय अभी तक फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश के बावजूद आरोपी के हाजिर नहीं होने पर कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी मनु उपाध्याय के घर में कुर्की का नोटिस चस्पा किया। साथ ही डुगडुगी बजाकर मुनादी की गई। हाजिर न होने पर होगी कुर्की की कार्रवाई दीनू उपाध्याय के गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी मनु के घर में कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। अगर आरोपी 30 दिन के भीतर कोर्ट में हाजिर नहीं होगा, तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/JEbwVFI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply