सोनभद्र में आधा दर्जन से अधिक दिव्यांग शिक्षक पिछले चार माह से अपने वार्षिक वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद उनके इंक्रीमेंट नहीं लगाए गए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए लेखाधिकारी से तीन कार्य दिवस के भीतर सातों दिव्यांग शिक्षकों का इंक्रीमेंट लगाने की मांग की है, अन्यथा कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने 4 अगस्त 2023 को लेखाधिकारी को पत्र भेजकर सातों दिव्यांग शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि दिए जाने संबंधी आदेश जारी किया था। हालांकि, चार माह बीत जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह मामला 22 अक्टूबर 2020 को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक पत्र से जुड़ा है। इसमें दिव्यांग कोटे के तहत नियुक्त सात शिक्षकों को 29 अक्टूबर 2020 को बीएचयू वाराणसी मेडिकल बोर्ड के समक्ष अपनी दिव्यांगता का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया था। ये शिक्षक निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद, 19 नवंबर 2020 को उनके वेतन को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक दिया गया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इन शिक्षकों को पुनः 28 जनवरी, 10 मार्च और 31 मार्च 2021 को सत्यापन के लिए बुलाया गया, लेकिन वे किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए। इसके विरोध में, इन सातों शिक्षकों ने संयुक्त रूप से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की। रिट याचिका की सुनवाई के बाद, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिव्यांग शिक्षकों के भौतिक सत्यापन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इन शिक्षकों में आदर्श कुमार दीक्षित, हरपाल सिंह, मनीष कुमार, वैशाली श्रीवास्तव,भरत सिंह, दिनेश सिंह और जय प्रकाश यादव शामिल हैं। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि बहाल करने का निर्देश दिया था।इसके बावजूद,अभी तक उनका इंक्रीमेंट नहीं लगाया गया है, जिससे शिक्षकों में रोष है।
वहीं उत्तर प्रादेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने शिक्षक हितों को ध्यान में रखते हुए लेखाधिकारी को तीन कार्य दिवस में शिक्षकों का इंक्रीमेंट लगाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि तीन कार्य दिवस में शिक्षकों का इंक्रीमेंट नहीं लगाता है तो उत्तर प्रादेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ लेखाधिकारी का घेराव करने को बाध्य होगा। जब इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडे से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में बयान देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैने आदेश जारी कर दिया है।
https://ift.tt/CmnNu07
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply