मेरठ में एक दिव्यांग युवती को रोडवेज कंडक्टर ने चलती बस से नीचे फेंक दिया। युवती ऑफिस जाने के लिए जैसे ही बस में चढ़ी। उसने अपना दिव्यांग पास कंडक्टर को दिखाया। ये देखते ही वह भड़क गया। युवती के बाल पकड़कर उसे बस से नीचे की ओर धक्का दे दिया। युवती साहिबाबाद में जॉब करती है। घटना गुरुवार की मोहन नगर मोड़ के पास की है। लड़की के परिवार वालों ने शुक्रवार को रोडवेज अफसरों कंडक्टर से शिकायत की। जिसके बाद आरोपी कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। घटना सिवालखास क्षेत्र की है। अब पूरा मामला विस्तार से… सिवालखास की एक दिव्यांग युवती साहिबाबाद की सेंट कंपनी में जॉब करती है। वह गुरुवार सुबह ऑफिस जाने के लिए घर से निकली। गाजियाबाद के मोहन नगर मोड़ पर युवती ने रोडवेज बस को हाथ का इशारा देकर रुकवाया। बस में चढ़ते ही उसने अपना पास कंडक्टर को दिखाया। यह देखते ही वह गुस्से से लाल हो गया। उसने ड्राइवर को आवाज देकर बस रोकने को कहा। मारपीट की, बाल पकड़कर नीचे फेंका
युवती को ऑफिस जाने में देरी हो रही थी। उसने जैसे ही बस में चढ़ने का प्रयास किया, परिचालक ने धक्का दिया और थप्पड़ भी मार दिया। युवती ने भी विरोध किया तो आरोपी परिचालक ने बाल पकड़कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे नीचे फेंक दिया। युवती जमीन पर गिर गई। जैसे ही युवती ने अपना मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने का प्रयास किया, आरोपी परिचालक ने मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक दिया। गाली देते हुए बस लेकर हुआ रवाना
इस नजारे को बस में मौजूद सवारियों के साथ ही सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने भी देखा, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। इसके बाद आरोपी परिचालक गाली गलौज करता हुआ बस लेकर वहां से रवाना हो गया। युवती रोने लगी। वह अपने ऑफिस पहुंच गई। शाम को वापस आने के बाद युवती ने अपने साथ घटी घटना के बारे में परिवार को बताया। रोडवेज पहुंचकर अफसर से की शिकायत
शुक्रवार सुबह परिवार के लोग अपनी बेटी को लेकर भैसाली डिपो पर पहुंच गए। उन्हें क्षेत्रीय प्रबंधक से शिकायत करनी थी लेकिन वह नहीं मिले। करीब 4 घंटे परिजनों ने वहां बैठकर इंतजार किया, लेकिन अफसर से मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद रोडवेज के कुछ कर्मचारियों ने इस परिवार की मदद की और फोन पर अफसर से बात कराई। युवती के भाई ने पूरी घटना फोन पर ही अफसर को बताई। अफसर ने परिवार को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कंडक्टर को सस्पेंड किया गया
युवती के परिवार की तरफ से जो तहरीर दी गई थी, उसमें बस का नंबर (UP81BT7114) दिया गया था। रोडवेज के स्टाफ ने उस बस को ट्रेस किया तो वह रूट पर थी। आरोपी परिचालक की पहचान अमित के रूप में हुई। पहचान होने के बाद अमित को सस्पेंड कर दिया गया। उसे रूट से वापस बुला लिया गया। रोडवेज के दिवस अधिकारी सुरेश चंद ने बताया- आरोपी परिचालक को रूट ऑफ कर दिया गया है। उसे रूट से वापस बुला लिया गया। जांच में जो भी सामने आएगा। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एक रोडवेज बस में युवती से इस तरह की अभद्रता करना गलत है। ———————
ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ में घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारी गोली:कंधे और हाथ में लगी; रात 2 बजे मनाने पहुंचा, नहीं मानी तो फायर कर दिया
लखनऊ में सिरफिरे प्रेमी ने युवती को गोली मार दी। वह आधी रात युवती के घर में घुस गया। उसके साथ मारपीट की। घर में रखे सामान तोड़ने लगा। इसके बाद युवती को 2 गोली मारी। पहली गोली युवती के कंधे और जबकि दूसरी हाथ में लगी। युवती को कमरे में बंद करके वह स्कॉर्पियो से फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/8rpjM71
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply