प्रयागराज के सीएमओ आफिस में दिव्यांग मेडिकल बोर्ड छोड़कर भागने वाले डॉ. सुधांशु मंडल को सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने नोटिस भेजा है। दरअसल, ‘दैनिक भास्कर एप’ ने ही ‘कतार में खड़े रहे दिव्यांग, चले गए डॉक्टर’ शीर्षक से न्यूज पब्लिश किया था। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया और डॉ. सुधांशु को इस लापरवाही के लिए नोटिस भेजा है। तत्काल इसमें जवाब भी मांगा गया है। जानिए, क्या था पूरा मामला दरअसल, प्रत्येक सोमवार को सीएमओ आफिस में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष कैंप लगाया जाता है। बीते सोमवार को भी कैंप आयोजित किया गया था। 10 डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर के बीच दूर दराज से दिव्यांग CMO आफिस पहुंचे थे। यहां दिव्यांग सुबह ही पहुंच गए थे, टोकन लेने के बाद कतार में खड़े रहे। मेडिकल बोर्ड के लिए 100 बेड के सरदार बल्लभ भाई पटेल, भगवतपुर के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुधांशु मंडल पहुंचे थे। कुछ लोगों का मेडिकल परीक्षण कर करीब डेढ़ बजे वह निकल गए थे। जबकि उसी दिन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक थी और उसमें शामिल होने के लिए सीएमओ समेत सभी एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ वहां गए हुए थे और यही कारण रहा कि डॉ. सुधांशु धीरे से मेडिकल बोर्ड छोड़कर लापता हो गए। दिव्यांग बोर्ड में डॉ. आलोक को पीटे थे डॉ. सुधांशु पिछले वर्ष ही डॉ. सुधांशु मंडल ने मेडिकल बोर्ड में ही डॉ. आलोक पाठक को बुरी तरह से मारा पीटा था। मामला थाने तक पहुंचा थी लेकिन विभाग के उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था। बता दें डॉ. सुधांशु मंडल इसके पहले भी लगातार लापरवाही करते आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही दिव्यांग मेडिकल बोर्ड के लिए डॉ. सुधांशु मंडल की ड्यूटी मेजा में लगाई गई थी लेकिन ऐन मौके पर वह वहां गए ही नहीं थे। बाद में उन्होंने मोबाइल भी ऑफ कर लिया था। इसकी शिकायत जब जिलाधिकारी से हुई थी तो उन्होंने डॉ. सुधांशु का वेतन रोकने का निर्देश दिया था।
https://ift.tt/HwbKYpx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply