रामपुर के चमरोआ क्षेत्र के सोनकपुर गांव निवासी एक दिव्यांग युवक ने अपनी आजीविका के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर डीएम से गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि वह पिछले करीब एक वर्ष से संबंधित विभागों और अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक उसे कोई ठोस राहत नहीं मिल सकी है। दिव्यांग युवक ने बताया कि शारीरिक अक्षमता के कारण उसके लिए मेहनत-मजदूरी करना संभव नहीं है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है, ऐसे में ई-रिक्शा ही उसके लिए रोजगार का एकमात्र साधन बन सकता है, जिससे वह आत्मनिर्भर हो सके। युवक का आरोप है कि उसने समाज कल्याण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों में कई बार आवेदन किया और सभी आवश्यक दस्तावेज भी जमा किए, लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर लौटा दिया गया। किसी भी स्तर पर उसकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। युवक ने बताया कि जिलाधिकारी ने अपने दो माह के कार्यकाल में दर्जनों दिव्यांगों को अपने कार्यालय में बुलाकर ई-रिक्शा उपलब्ध कराए हैं। इसी उम्मीद के साथ उसने अब जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक को विश्वास है कि जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से उसे ई-रिक्शा अवश्य मिलेगा, जिससे वह सम्मानपूर्वक अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेगा। वहीं, स्थानीय लोगों का भी कहना है कि प्रशासन को दिव्यांगजनों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराना चाहिए।
https://ift.tt/croIDLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply