सुल्तानपुर में विद्युत विभाग ने एक दिव्यांग व्यक्ति को बिना बिजली कनेक्शन और उपयोग के 1 लाख 12 हजार रुपये से अधिक का बिल भेज दिया। पीड़ित ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) से शिकायत की, जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला लंभुआ तहसील क्षेत्र के तातोमुरैनी गांव का है। सुरेमन नामक दिव्यांग व्यक्ति ने शनिवार को लंभुआ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम गामिनी सिंगला के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई। सुरेमन ने बताया कि उसकी मां धर्मा देवी के नाम पर किसी ने बिजली विभाग से मिलकर फर्जी कनेक्शन करवा दिया है। सुरेमन के मुताबिक, उसके घर पर न तो बिजली का खंभा लगा है और न ही कोई तार बिछाया गया है। वह अपने घर में रोशनी के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करता है। इसके बावजूद, विभाग ने उसे 1 लाख 12 हजार 256 रुपये का बिजली बिल भेजा है। पीड़ित ने एसडीएम को बताया कि वह एक गरीब और असहाय दिव्यांग व्यक्ति है और उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसडीएम गामिनी सिंगला ने विद्युत विभाग के एसडीओ को तत्काल इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
https://ift.tt/Bwn7z5Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply