हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार को चांदी लूटने की होड़ मच गई। राहगीर अपनी गाड़ियों को खड़ी करके चांदी बीनने लगे। इस दौरान उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं रही। हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब 30 मिनट तक 1 किलोमीटर लंबा जाम गया। दरअसल, एक बाइक सवार बैग में चांदी के टुकड़े लेकर जा रहा था। तभी उसके बैग का निचला हिस्सा फट गया और चांदी गिरने लगी। लोग बाइक के पीछे रुक कर चांदी बिनने लगे। युवक को जब तक इसका पता चला, तब तक लोग चांदी लेकर फरार हो गए। एक राहगीर ने चांदी बीनकर हाथ में लेकर दिखाया। जिसमें पायल के कटे हुए टुकड़े दिख रहे थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी ये कन्फर्म नहीं है कि यह कौन सी धातु है। घटना दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बुलंदशहर कट के पास की है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… चांदी बीनने के लिए लोगों की भीड़ लगी
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही बैग से चांदी गिरा अचानक एक बाइक सवार ने अपनी बाइक रोकी और सड़क पर बीनने लगा। उसे ऐसा करता देख और लोगों की निगाह पड़ी। लोग अपनी गाड़ी हाईवे पर ही खड़ी कर चांदी लूटने दौड़ पड़े। कई कार सवार भी कार से उतर कर चांदी लूटने के लिए टूट पड़े। जिसकी वजह से इतना लंबा जाम लग गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हटाया। लेकिन किसी ने चांदी वापस नहीं की। पुलिस ने किसी तरह यातायात शुरू कराया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। ये चांदी थी या कोई अन्य धातु थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चांदी उठाने वाले लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। —————————– ये खबर भी पढ़ें… ग्रेटर नोएडा में बीच रोड पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, कार साइड करने को लेकर शुरू हुई लड़ाई; रिकवरी एजेंट को नशे में धुत्त लोगों ने मारा ग्रेटर नोएडा में बीच रोड पर कुछ युवक कार पर बैठकर शराब पी रहे थे। सामने से आई-20 कार से दो दोस्त निकल रहे थे। बीच में गाड़ी खड़ी देखकर दोनों दोस्तों ने नशे में धुत्त 7-8 युवकों को गाड़ी किनारे करने को कहा। जिसके बाद सभी भड़क गए और सब ने मिलकर दोनों दोस्तों को बुरी तरह पीटा। इसके बाद भाग गए। ये खबर भी पढ़ें…
https://ift.tt/xLMN7f2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply