दिल्ली में बाबा पीर रतन नाथ की दरगाह पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में संभल के पंजाबी समुदाय में आक्रोश देखा गया। समुदाय के सदस्यों ने भजन-कीर्तन करते हुए एक विरोध रैली निकाली और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। बुधवार को जनपद संभल के चंदौसी क्षेत्र में श्री सनातन धर्म पंजाबी सभा मंदिर की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन शिक्षामंत्री गुलाब देवी को सौंपा गया। पंजाबी समाज के लोग भगवा झंडे लेकर और भजन-कीर्तन करते हुए शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री से बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने और दरगाह की भूमि वापस दिलाने की मांग की। शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को सरकार तक पहुंचाएंगी। इस अवसर पर अरविंद अरोड़ा, सत्यनारायण अरोड़ा, बुद्विश छावड़ा, विजय अरोड़ा, राजू कालरा, यश मदान, सावन शर्मा, गगन अरोड़ा, शिवराम, जतिन, सचिन मग्गो, संजू, सुधीर महरोत्रा, राकेश दुआ और पारस खत्री सहित कई सदस्य मौजूद रहे। पूनम अरोरा ने बताया कि दिल्ली में गोरखनाथ जी का 1400 साल पुराना मंदिर और बाबा पीर रतन नाथ की दरगाह तथा तुलसी वाटिका को उजाड़ दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी ने इस पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की, जो इस समुदाय के अनुयायी भी हैं, कि उनकी भूमि उन्हें वापस दिलाई जाए। शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उन्हें बाबा पीर रतन नाथ की दरगाह के बारे में एक पत्र मिला है, जिसमें इसे किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचाने की बात कही गई है। उन्होंने 29 नवंबर को हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे नहीं होनी चाहिए और जो जगह ली गई है, वह वापस मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह स्थान 50 जगहों पर फैला हुआ है और इसके सवा करोड़ अनुयायी हैं, साथ ही यह गोरखनाथ पीठ से भी जुड़ा हुआ है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनका पत्र मुख्यमंत्री के समक्ष उनके अपने पत्र के साथ जाएगा और इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
https://ift.tt/dZMUpVl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply