दिल्ली के झंडेवालान स्थित बाबा श्री पीर रतन नाथ जी के मंदिर पर 29 नवंबर को दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में आगरा में भी श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई। आगरावासी श्रद्धालुओं ने इसे हिंदू समाज की आस्था से जुड़ा विषय बताते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया। रविवार को बाबा पीर रतन नाथ जी के अनुयायियों ने सिकंदरा एंक्लेव स्थित मंदिर दरगाह परिसर में एकत्र होकर राम नाम के महामंत्र का जाप करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दिल्ली में हुई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। प्रधान सेवादार कंवल मल्होत्रा ने कहा कि बाबा श्रीपीर रतन नाथ जी का यह पवित्र स्थल पिछले 1400 वर्षों से पूजनीय रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में पिछले 16 वर्षों से अखंड राम ज्योति, नियमित पूजा-अर्चना, गौ सेवा और भंडारे का आयोजन होता रहा है। कार्रवाई के दौरान मंदिर का रास्ता बंद कर दिया गया, बिजली-पानी की आपूर्ति ठप कर दी गई और जनरेटर कक्ष व भंडारा स्थल को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जहां श्रद्धालु हर्षित हैं, वहीं दूसरी ओर एक प्राचीन धार्मिक स्थल पर की गई इस कार्रवाई से समाज को गहरी पीड़ा पहुंची है। सेवादार धनुष कुमार भसीन ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मंदिर परिसर की मूलभूत सुविधाएं बहाल कराने और क्षतिग्रस्त हिस्सों के पुनर्निर्माण की मांग की। सेवादार गुलशन अरोड़ा ने कहा कि शिवरात्रि पर्व के मद्देनज़र मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है, ऐसे में व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त किया जाना आवश्यक है। उन्होंने दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण की कार्रवाई की स्वतंत्र जांच की मांग भी रखी। सेवादार बॉबी सबलोक ने बताया कि जल्द ही आगरा के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर यह मुद्दा सरकार तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सेवेदार उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ufCNZD4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply