भदोही में जिला कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली कार ब्लास्ट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। रजपुरा चौराहा पर गुरुवार शाम आयोजित सभा में निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि यह घटना देश की संवेदनशीलता पर आघात है। उन्होंने निर्दोष नागरिकों की मौत को दुखद बताया। अंसारी ने मांग की कि दोषियों को जल्द सजा मिले और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। जिला उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल, मसूद आलम और नगर अध्यक्ष सरफराज अहमद ने इस घटना को मानवता के खिलाफ अपराध बताया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच, दोषियों को कठोर दंड और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दुबे, सुबुक्तगीन अंसारी और नगर महासचिव शमशेर अहमद ने कहा कि ऐसी घटनाएं देश की एकता और शांति पर हमला हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस कृत्य की निंदा करते हुए सरकार से पीड़ित परिवारों को शीघ्र न्याय और उचित सहायता प्रदान करने की अपील की। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अकबर अंसारी, स्वालेह अंसारी, संतोष धोबी, नाजिम अली, शक्ति मिश्रा, परवेज अंसारी, मनीश अंसारी, मो. आसिफ, शाकिब अंसारी, अरबाज, रामलाल गौतम, अनीश शेख, सलमान इमरान, रमजान, साहिल और शफीक सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/TNlaR2U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply