यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह पूरे भारत को उड़ाने की साजिश थी, और न हमें पता चल सका, न हमारी सरकारों को। उनका कहना था कि आतंकवाद में अब डॉक्टर, इंजीनियर और अकाउंटेंट जैसे पढ़े-लिखे लोग शामिल हो रहे हैं। पहली बार पढ़े-लिखे लोग आतंकवाद में… उन्होंने कहा- आप सोचिये जो घटना दिल्ली में हुई है, पहली बार ये हुआ है कि आतंकवाद में पढ़े-लिखे लोग शामिल हो रहे हैं। बम ब्लास्ट में डॉक्टर, इंजीनियर, अकाउंटेंट शामिल हुए। और इन लोगों को जिन्होंने पढ़ाया क्या पढ़ाया। हमें पता ही नहीं चला, न सरकारों को पता चला। अच्छा हुआ, हमारा एक कांस्टेबल बोर्ड का संस्मरण करने के लिए गया था, वहीं पहुंच गया। मनसा भारत को उड़ाने की थी। इसलिए हमें चारों ओर अपनी दृष्टि रखनी होगी। आप जब लैब में जाते हैं तो प्रयोग करते होंगे, लेकिन आपके पास वाला बेटा यही सीखता होगा कि भविष्य में प्रयोग कैसे करना है। अब पढ़े-लिखे लोग भी भारत का नामोनिशान मिटाने में लग गए हैं। इन आतंकियों से हमें लड़ना है और अपने देश को बचाना है। भारत को धमकियां मिल रही हैं… दुनिया इसे पसंद नहीं करती गवर्नर ने आगे कहा- “वीडियो देखते होंगे आप सब लोग, हमें धमकियां दे रहे हैं। भारत एक हिन्दू राष्ट्र है। सुन लीजिए सब लोग क्या-क्या बोल रहे हैं और ऐसे वीडियो हमारे सामने पेश करते हैं। भारत आगे बढ़ रहा है। दुनिया के कई देशों को ये बात पसंद नहीं होगी कि भारत कैसे आगे बढ़ जाए।इसी वजह से ऐसे विचार वाले लोग आतंकी प्रवृत्ति में शामिल हुए हैं और ये काम कर रहे हैं। देखिये, देश की स्थिति कैसी बन रही है।”
https://ift.tt/r1ANU2L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply