दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल में शामिल लेडी डॉक्टर शाहीन सईद को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। ब्लास्ट के बाद शाहीन को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में खड़ी उसकी ब्रेजा कार से जांच के दौरान एक “क्रिनकोव” असाल्ट राइफल और एक विदेशी पिस्टल बरामद हुई थी। 13 नवंबर को बरामद इस कार की जानकारी अब सामने आई है। यही वह कार है, जिसे 25 सितंबर 2025 को खरीदा गया था। एजेंसी से कार की डिलीवरी के समय डॉ. शाहीन के साथ डॉ. मुजम्मिल शकील भी था। सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीर डाली गई थी। सूत्रों के मुताबिक, डॉ. शाहीन की कारों को अक्सर डॉ. मुजम्मिल इस्तेमाल करता था। जिन गाड़ियों में विस्फोटक सामग्री की ढुलाई की गई थी, वे भी डॉ. शाहीन और डॉ. उमर नबी के नाम ही थी। इसी बीच यूनिवर्सिटी में जब शाहीन के कमरे की तलाशी ली तो वहां बनाए गए सीक्रेट लॉकर से 18.50 लाख कैश, सोने के 2 बिस्कुट, खाड़ी देशों की करेंसी बरामद हुई थी। डॉ. शाहीन अभी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की गिरफ्त में है। एजेंसी अभी तक यूनिवर्सिटी के 30 डॉक्टरों के बयान भी दर्ज कर चुकी है। इन डॉक्टरों में अधिकतर जम्मू-कश्मीर से संबंध रखते हैं। जांच एजेंसी इन डॉक्टरों का बैकग्राउंड खंगाल रही है। कैश में दिया था कार का भुगतान
डॉ. शाहीन ने 25 सितंबर को फरीदाबाद के नीलम चौक स्थित TCS शोरूम से यह ब्रेजा कार खरीदी थी। इस गाड़ी को 10 लाख से ज्यादा की कैश पेमेंट देकर खरीदा गया था। गाड़ी की डिलवरी लेते समय डॉ. मुजम्मिल साथ में गया था। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी थी। गाड़ी खरीदने के बाद उसे यूनिवर्सिटी के एडमिन ब्लॉक में खड़ा किया गया था। जांच में पता चला है कि इस कार का इस्तेमाल दिल्ली धमाके की प्री-प्लानिंग के लिए किया जा रहा था। फरीदाबाद की बड़खल तहसील में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किया गया था। दिल्ली ब्लास्ट के अगले दिन हुई डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी
10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के सामने डॉ. उमर नबी ने खुद को विस्फोट से लदी i20 कार समेत उड़ा लिया था। अगले ही दिन यानी 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट पर फरीदाबाद पुलिस ने डॉ. शाहीन को हिरासत में लिया था। पुलिस ने जब हॉस्टल के ब्लॉक नंबर 15 में उसके फ्लैट नंबर 32 की तलाशी ली तो पुलिस को वहां पर नई ब्रेजा कार चाबी मिली। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें हथियार मिले। हालांकि तब इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था। सोवियत संघ में बनाई गई क्रिनकोव असाल्ट राइफल
शाहीन की गाड़ी से पुलिस को जो क्रिनकोव असाल्ट राइफल बरामद हुई, वह काफी अहम है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह देखने में भले ही छोटी लगती हो, लेकिन इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कम जगह पर आसानी से रखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कॉम्पैक्ट राइफल 1979 में सोवियत संघ में बनाई गई थी। आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल के पकड़े जाने के बाद की गई पूछताछ में डॉक्टर शाहीन का नाम सामने आया। मगर, उसकी गतिविधियों के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस को कोई ज्यादा जानकारी नहीं थी। जम्मू पुलिस के कहने पर फरीदाबाद पुलिस ने जांच की। ब्रेजा कार सीट के नीचे रखे गए थे हथियार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हथियारों को ब्रेजा में सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था। दोनों हथियारों को अलग-अलग सीट के नीचे छिपाया गया था। शुरुआती जांच में देखने में गाड़ी में किसी को हथियार नजर नहीं आ रहे थे। मगर, जब गहनता से गाड़ी की जांच की गई तो इनका पता चला। इससे पहले पुलिस ने आतंकी डॉ मुजम्मिल की स्विफ्ट कार से भी पिस्टल बरामद की थी। यह कार भी डॉ. शाहीन के नाम थी, लेकिन चलाता डॉ. मुजम्मिल था। कैश और सोने के बिस्कुट हुए बरामद, तीन बार पासपोर्ट में पता बदला
बीते शुक्रवार (28 नवंबर) की रात को जांच एजेंसी NIA शाहीन को लेकर आई थी, जहां पर तलाशी के दौरान उसके फ्लैट नंबर 32 से 18.50 लाख कैश सहित सोने के बिस्किट और गहने बरामद किए थे। जांच के दौरान लॉकर से खाड़ी देशों की करेंसी भी बरामद हुई थी। लेडी आतंकी को लेकर एक नया खुलासा ये भी है कि उसने अपने पासपोर्ट पर तीन बार अपना पता बदला था। उसने अपने पासपोर्ट पर आखिरी पता अल-फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस ब्लॉक 15, फ्लैट नंबर 32 दर्ज कराया था। सबसे पहले उसके पासपोर्ट पर लखनऊ के घर का पता था। बाद में जब वह कानपुर में साल 2006 से 2013 तक जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी की प्रवक्ता और विभागाध्यक्ष रही तो वहां का पता अपडेट करा लिया। डॉ. शाहीन के लखनऊ घर पर रेड
लेडी आतंकी डॉ. शाहीन सईद के लखनऊ स्थित खंदारी बाजार में घर पर जांच एजेंसी NIA ने सोमवार को छापेमारी की। NIA ने पूरे आवास की तलाशी ली, जहां उनके पिता और उनके एक भाई अभी भी रहते हैं। एक अन्य भाई, जो डॉक्टर भी हैं, को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। छापा सोमवार सुबह मारा गया। करीब छह घंटे चले छापे में घर की तलाशी ली गई। पता चला है कि एनआईए की टीम को कुछ कागज और उपकरण हाथ लगे हैं। टीमों ने जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड, शोपियां, पुलवामा और सांबूरा में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इसके अलावा कुछ सप्ताह पहले सहारनपुर में गिरफ्तार किए गए आरोपी डॉ. अदील अहमद राथर के घर पर भी तलाशी हुई थी। डॉ. शाहीन कानपुर में साल 2006 से 2013 तक जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी की प्रवक्ता और विभागाध्यक्ष रही है। यूनिवर्सिटी फाउंडर सिद्दीकी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
उधर, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक जावेद सिद्दीकी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों ने जावेद को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 19 नवंबर को गिरफ्तार किया था। यूनिवर्सिटी की तरफ से किए जा रहे कथित फर्जी मान्यता और भ्रामक दावों की पड़ताल में भी बड़ा खुलासा हुआ था।आईटीआर के विश्लेषण से यह भी पता चला है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2024-25 तक यूनिवर्सिटी ने करोड़ों रुपए की आय दिखाई थी। पेरेंट्स भी यूनिवर्सिटी के खिलाफ लामबंद, वर्चुअल बैठक की
वहीं, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में MBBS और MD की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के पेरेंट्स ने ऑनलाइन माध्यम से एक बैठक की है। पेरेंटस ने बताया कि सभी को यूनिवर्सिटी में तय समय और तिथि पर आने के लिए कहा जा रहा है। जो लैटर उन्होंने पिछली बार यूनिवर्सिटी को दिया था, उसका लिखित रूप से रिप्लाई मिलने के बाद वह अपनी डिमांड को लेकर NMC में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। यूनिवर्सिटी हरियाणा सरकार टेकओवर करें, नाम बदलने की मांग
पेरेंट्स का कहना है कि वो चाहते हैं कि हरियाणा सरकार इस यूनिवर्सिटी को टेकओवर करें, ताकि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। यूनिवर्सिटी का नाम आतंक नेटवर्क में आने के बाद इसकी साख पर दाग लग चुका है। उनके बच्चे कही भी जॉब के लिए जाएंगे, उनको शक की नजरों से ही देखा जाएगा। पेरेंट्स का कहना है कि इसलिए वो चाहते हैं कि यूनिवर्सिटी का नाम बदला जाए, ताकि उनके बच्चों की डिग्री के साथ ये दाग ना लगे। —————- ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन के घर छापा:लखनऊ में NIA ने पिता से पूछताछ की; भाई ने टीम के जाते ही दरवाजा बंद किया दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन के घर NIA ने छापा मारा। सोमवार सुबह ATS को साथ लेकर NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम लखनऊ पहुंचीं। लखनऊ पुलिस ने डॉ. शाहीन के मोहल्ले में पहरा डाल दिया। अंदर काफी देर तक NIA ने शाहीन के पिता और बड़े भाई से पूछताछ की। (पूरी खबर पढ़ें) डॉ. शाहीन ने आतंकी बॉयफ्रेंड के साथ नई कार खरीदी:पहली बार तस्वीर सामने आई, फरीदाबाद में सेलिब्रेशन करके मिठाई बांटी थी दिल्ली ब्लास्ट से 46 दिन पहले लखनऊ की लेडी आतंकी डॉक्टर शाहीन सईद ने फरीदाबाद से 10 लाख की नई ब्रेजा कार खरीदी थी। उस वक्त उसका बॉयफ्रेंड, आतंकी मुजम्मिल शकील भी साथ था। मुजम्मिल वही है, जिसके पास से फरीदाबाद में विस्फोटक बरामद हुआ था। (पूरी खबर पढ़ें)
https://ift.tt/a9Zcp46
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply