बुलंदशहर में शनिवार दोपहर दिल्ली से बुलंदशहर जा रही एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। यह हादसा सिकंदराबाद क्षेत्र में NH-34 पर शिवा ढाबे के पास हुआ। बस में आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने के लिए कई यात्रियों को बस से कूदना पड़ा। चालक और परिचालक की सूझबूझ से बस में सवार सभी 35 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही शिवा ढाबे के पास से आगे बढ़ी, तभी उसके अगले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया। बुलंदशहर रोडवेज के चालक किरण पाल सिंह ने बताया कि शिवा ढाबे के पास सवारी भरकर बस जैसे ही करीब 500 मीटर आगे बढ़ी, तभी उसमें अचानक आग लग गई। स्थिति को भांपते हुए उन्होंने बिना देर किए बस रोक दी और परिचालक के साथ मिलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया। आग लगने के बाद बस तेजी से आग के गोले में तब्दील हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/Tp9mvdK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply