लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली महिला से जालसाजों ने ठगी कर ली। महिला को दिल्ली बम ब्लास्ट के नाम पर डराया। ठगों ने खुद को दिल्ली से जुड़ा अधिकारी बताकर महिला को धमकाया और 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। ठग महिला से और पैसे की डिमांड करने लगे तब फ्रॉड का खुलासा हुआ। पीड़ित ने इसको लेकर आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। आलमबाग निवासी पीड़िता प्रीति कुमारी ने बताया कि 6 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली का अधिकारी बताते हुए कहा कि पीड़िता और उसके परिवार का नाम दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में सामने आया है। पकड़े गए लोगों ने उसके बारे में बताया है। उन्हें सबूत भी दिए है। इसके बाद ठग ने उसी नंबर से वीडियो कॉल कर डराने की कोशिश की और कहा कि अगर अपना नाम इस मामले ने निकलवाना चाहती हो तो पैसा लगेगा। अगर समय से पैसा नहीं भेजा गया तो टीम दिल्ली से उनके घर छापा मारने आएगी। जालसाजों की इस धमकी के बाद प्रीति कुमारी डर गई। भयभीत होकर पीड़िता ने 50,000 रुपए ठगों के बताए खाते में भेज दिए। कुछ समय बाद उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने और आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
https://ift.tt/iroVdNg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply