दिल्ली में हुए आतंकी धमाके के बाद यूपी की योगी सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। प्रदेश में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हो गया है। बरेली में भी SSP अनुराग आर्य को जिलेभर में सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए गए हैं। तीन महीने पहले भी ऐसा ही अभियान चलाया गया था, जिसमें कई बांग्लादेशी पकड़े गए थे। अब दोबारा जिले में यह अभियान तेज किया जा रहा है। SSP बोले- सर्दियों में बाहरी लोग डेरा डालते हैं
SSP अनुराग आर्य ने कहा कि पिछले अभियान में कई बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे, जिन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। उन्होंने बताया कि सर्दियों में बाहरी प्रदेशों के कई लोग शहरों में आकर अस्थायी रूप से डेरा डालकर रहते हैं। ऐसे लोगों के अपराध में शामिल होने के मामले भी सामने आए हैं। इसलिए इस बार सभी संदिग्ध लोगों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जो भी बाहर का मिलेगा उसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी। होटल, ढाबों और अस्थायी ठिकानों पर निगरानी
जिले में होटल, लॉज, ढाबों और अस्थायी तौर पर डेरा डालने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी। SSP ने सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना पहचान के रहने न दिया जाए। हर लोकेशन पर चेकिंग बढ़ाई जाएगी और संदिग्धों पर सख्त कार्रवाई होगी। सीएम योगी ने सभी जिलों को दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और SSP को अवैध घुसपैठ पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर जिले में बनाए जाएंगे अस्थायी डिटेंशन सेंटर
सीएम योगी ने साफ निर्देश दिया है कि अवैध घुसपैठियों को रखने के लिए हर जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं। जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में मौजूद अवैध घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित कर जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करें।
https://ift.tt/RemJtTS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply