दिल्ली के झंडेवाला स्थित बाबा पीर रतन नाथ मंदिर पर एमसीडी की कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को लखीमपुर खीरी के पलिया कलां में प्रदर्शन हुआ। शहर की दरगाह मंदिर प्रबंधन समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए तहसील परिसर पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। समिति ने एमसीडी की इस कार्रवाई को गैरकानूनी, मनमाना और धार्मिक आस्था पर चोट बताया। प्रदर्शनकारियों ने इस कार्रवाई पर गहरा रोष व्यक्त किया। ज्ञापन में समिति ने आरोप लगाया कि एमसीडी ने बिना किसी आदेश या नोटिस के मंदिर की बाउंड्री वॉल, पुष्पवाटिका, पानी की टंकियां, सीवर लाइन, अस्थायी लंगर स्थल, प्रसाद हॉल, बिजली पैनल रूम और मुख्य द्वार को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद परिसर में स्टील बैरिकेडिंग भी लगा दी गई। समिति का दावा है कि संबंधित भूमि 1948 से मंदिर के कब्जे में है और 1973 से विधिवत लीज पर आवंटित है। समिति ने इस कार्रवाई को कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन और सदियों पुरानी धार्मिक विरासत के साथ छेड़छाड़ करार दिया। नाथ परंपरा से जुड़े संतों और श्रद्धालुओं के अनुसार, यह स्थल लगभग 1365 वर्ष प्राचीन आध्यात्मिक धरोहर है। वर्तमान में परंपरा के 31वें गादीपति ईश्वरीय स्वरूप गुरु महाराज के निर्देशन में यहां धार्मिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। श्रद्धालुओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस कार्रवाई पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया और क्षतिग्रस्त संरचनाओं का पुनर्निर्माण नहीं कराया, तो विरोध प्रदर्शन को बड़े स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा।
https://ift.tt/lz0nkOx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply