औरैया के दिबियापुर नगर पंचायत क्षेत्र में स्वस्थ भारत मिशन के तहत पांच ओपन जिम स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि आधा दर्जन और स्थानों पर नए जिम लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, नगर की विभिन्न गलियों के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से नगर की गलियों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। शुक्रवार को नगर के विभिन्न मोहल्लों में चल रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के निरीक्षण के दौरान लोगों ने कई जगहों पर गली-नाली निर्माण की मांग रखी थी। इस पर अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि डूडा द्वारा जल्द ही कुछ गलियों और नालियों का निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर में आधा दर्जन अन्य स्थानों पर ओपन जिम लगाने की तैयारी है। फ्लाईओवर के नीचे पुरानी रेलवे क्रॉसिंग के पास, परशुराम चक्की गली के मोड़ के बाहर और काशीराम कॉलोनी में ओपन जिम के निर्माण के लिए जगह तय कर दी गई है। इन स्थानों पर एक-दो दिन में काम शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले, फफूद रोड पर दुर्गा नगर में जीजीआईसी के बाहर, वीर अब्दुल हमीद नगर में राम मंदिर के पीछे, औरैया रोड पर प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर, बेला रोड के मिडिल स्कूल और दीन दयाल उपाध्याय नगर में ओपन जिम स्थापित किए जा चुके हैं।
https://ift.tt/zEJfA29
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply