किशनी थाना क्षेत्र के दूबर गांव में गुरुवार दोपहर अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान से लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। यह वारदात अंशु यादव के घर में हुई, जब परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवरात चुरा लिए। चोरी हुए जेवरात में पांच अंगूठियां, एक जंजीर, चार चूड़ियां, एक सोने का हार और एक कंठी शामिल हैं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है। घर लौटने पर अंशु यादव ने मकान का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ पाया। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। अंशु यादव की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस चोरी की घटना से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। स्थानीय लोग दिनदहाड़े हुई इस वारदात पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई गई है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
https://ift.tt/Oa08wLe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply