हाथरस में एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के रिएक्शन से एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सीधामई निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र रोशन सिंह को दांतों में दर्द था। वह इलाज के लिए निकट के गांव सलेमपुर में एक मेडिकल स्टोर संचालक के पास पहुंचे। बताया जा रहा है कि संचालक ने उन्हें दवा देने के साथ एक इंजेक्शन भी लगाया। इंजेक्शन लगने के बाद गजेंद्र सिंह की हालत बिगड़ गई और लगभग 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर राजेंद्र सिंह के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मौत का सटीक कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। मृतक अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गए हैं। परिवार के लोगों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
https://ift.tt/E1VKQmR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply