हाथरस में दहेज उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने पति, सास और देवर पर अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी कौशल पुत्री मोहन सिंह की शादी 26 अप्रैल 2020 को फरौली माजरा दरियापुर थाना हाथरस जंक्शन निवासी सचिन कुमार पुत्र अनिल कुमार से हुई थी। कौशल के पिता ने शादी में करीब सात लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कौशल की मां के नाम पर मौजूद छह बीघा जमीन पर नियत रखने लगे। विवाहिता ने बताया कि उसका कोई भाई नहीं है और उसकी चार बहनें हैं। ससुराल वालों ने उससे अपनी मां से डेढ़ बीघा खेत बेचकर पैसे लाने या दस लाख रुपये नकद दहेज के रूप में मांगने का दबाव बनाया। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश भी की। कौशल यह सब यह सोचकर सहती रही कि शायद ससुराल वाले सुधर जाएंगे। इस दौरान उसने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि बाद में पति ने उसे बच्चों सहित दादरी, नोएडा स्थित घर से निकाल दिया और मायके छोड़ दिया। मायके में भी पति ने शराब के नशे में उसके माता-पिता के सामने लाठी-डंडों से मारपीट की। पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल… विवाहिता की तहरीर के आधार पर महिला थाना पुलिस ने पति, सास और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/S9wHBk0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply