हाथरस के महिला थाने में दहेज उत्पीड़न का एक मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता प्रीति सिंह ने अपने पति समेत पांच ससुरालियों पर दहेज की मांग, मारपीट, जबरन गर्भपात कराने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। प्रीति सेंगर निवासी कस्बा सासनी की शादी 17 अप्रैल 2019 को गाजियाबाद निवासी हरेंद्र सिंह उर्फ छोटू से हुई थी। पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में एक स्विफ्ट कार की मांग कर रहे थे और उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। आरोपियों में पति हरेंद्र, ससुर रमेश चंद्र, सास शारदा देवी, जेठानी एकता सिंह और हनी सिंह शामिल हैं। प्रीति के माता-पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार, 10 लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी और करीब 6 लाख रुपये का अन्य सामान, कुल 16 लाख रुपये का दहेज दिया था। पीड़िता ने बताया कि जब वह गर्भवती थी, तो गर्भ की जांच कराने पर पता चला कि गर्भ में लड़की है। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे जबरदस्ती गर्भ गिराने की दवा खिलाई, जिसके परिणामस्वरूप 29 जुलाई 2022 को मृत बच्ची का जन्म हुआ। आरोपियों ने प्रीति को बांझ बताया… इस घटना के बाद भी उत्पीड़न जारी रहा। 9 मई 2025 को आरोपियों ने प्रीति को ‘बांझ’ बताकर उसके गले में रस्सी डालकर हत्या करने का प्रयास किया। पड़ोसियों के शोर मचाने पर आरोपी उन्हें गाली देकर भगा दिया और शाम 8 बजे प्रीति को गाड़ी में डालकर सासनी किला तिराहे पर मारपीट कर छोड़ गए। आरोपियों ने प्रीति के शैक्षिक दस्तावेज भी छीन लिए और धमकी दी कि अगर वह वापस आई तो उसे जिंदा जला देंगे। पीड़िता के मायके वाले पहले सुलह के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर पाए थे, लेकिन अब उन्होंने हाथरस महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/a2PsSw4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply