प्रयागराज के मीरापुर निवासी अनामिका जोशी ने अतरसुईया थाने में पति रवि कुमार द्विवेदी, सास राजकुमारी और ससुर राजकुमार द्विवेदी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर के मुताबिक पीड़ित अनामिका का विवाह 2 मार्च 2019 को रवि कुमार द्विवेदी से हुआ था। शादी में उसके माता-पिता ने लगभग 10 लाख रुपए खर्च किए थे। अनामिका का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग करता रहा। पति, सास और ससुर द्वारा दो लाख रुपए से महंगी मोटरसाइकिल और चार लाख रुपए नकद की मांग की जाती थी। पीड़ित के मुताबिक जब भी वह खाना निकालने जाती, सास और ससुर मारपीट करते थे, कई दिनों तक उसे भूखा भी रखा जाता था। तीन वर्षों से यह प्रताड़ना लगातार जारी थी। तहरीर में बताया गया कि मायके वालों ने कई बार समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन हालात में सुधार नहीं आया। 10 सितंबर 2025 को घटनाएं चरम पर पहुंच गईं। आरोप है कि उसी दिन सास राजकुमारी ने खाना देने से मना कर दिया। रसोई में जाने पर सास और ससुर ने मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। पति से शिकायत करने पर उसने भी कहा कि बिना मोटरसाइकिल और रुपए लाए उसके साथ ऐसा ही बर्ताव होगा और उसने भी मारपीट की। घटना के दौरान अनामिका ने अपने पिता और भाई को फोन कर बुलाया। उनके पहुंचने पर भी ससुराल पक्ष ने गाली-गलौज किया और कोई बात नहीं मानी। इसके बाद उसके भाई ने 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले गई। बाद में पिता और भाई अनामिका को मायके ले आए, जिससे उसकी जान बच सकी। अनामिका ने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जानबूझकर प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/zcGI4i5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply