कृष्णानगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की पहचान चांदनी मिश्रा उर्फ सृष्टि के रूप में हुई है। उनका विवाह 03 मार्च 2024 को हुआ था। शादी में पीड़िता के पिता और रिश्तेदारों ने लगभग 7 से 8 लाख रुपए खर्च किए थे। शिकायत के अनुसार, विवाह के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में दो लाख रुपए नकद और एक कार की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर पीड़िता को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति सुरेश कुमार, सास, जेठ, ननद और देवर अक्सर गाली-गलौज करते थे और छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करते थे। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि 3 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 6 बजे ससुराल पक्ष के सदस्यों ने फिर से विवाद किया और उसे घर से धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और बाद में थाने में विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच अधिकारी नियुक्त कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों की जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/UHC5Rs4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply