प्रतापगढ़ में दहेज उत्पीड़न और महिला की संदिग्ध मौत के मामले में कोहंडौर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कामता प्रसाद विश्वकर्मा को कान्धरपुर मोड़ के पास से पकड़ा गया। यह मामला ग्राम गंगापुर सराय शंकर, थाना कोहंडौर से जुड़ा है, जहां मीना नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका मीना का विवाह कामता प्रसाद विश्वकर्मा से हुआ था। वादिनी, जो मीना की मां हैं और ग्राम बहेरा, पोस्ट किशुनगंज, थाना अन्तू की निवासी हैं, ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को पति, देवर और सास द्वारा कम दहेज के लिए लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। दिनांक 08 मई 2025 को सुबह विवाद के दौरान आरोपी पति ने मीना के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। उसी दिन दोपहर में मीना की हालत गंभीर होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। वे मीना को एम्बुलेंस से सीएचसी कोहंडौर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी कामता प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था और मीना परेशान रहती थी, जिससे उसकी तबीयत खराब रहती थी। आरोपी के अनुसार, उसकी बहन की शादी के दौरान भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मीना ने कुछ खा लिया था और उसकी हालत बिगड़ गई थी। वे उसे सीएचसी कोहंडौर ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी ने बताया कि डर के कारण वह भाग रहा था और कहीं बाहर जाने की फिराक में था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
https://ift.tt/aePVJB7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply