चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे के प्रतिष्ठित दवा कारोबारी रोहितास पाल उर्फ रोमी पाल हत्याकांड में पुलिस अभी तक शूटरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में 25 नवंबर को तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने का दावा किया था। मुगलसराय में पॉपुलर मेडिकल स्टोर के संचालक रोहितास पाल उर्फ रोमी की 18 नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें आरोपी रोमी पर गोली चलाकर भागते हुए दिख रहा था। पुलिस ने 25 नवंबर को वाराणसी के नदेसर निवासी भानु जायसवाल, मुगलसराय के मनोज कुमार जायसवाल और ओम प्रकाश जायसवाल को रोमी पाल की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, शूटरों की गिरफ्तारी के बिना साजिशकर्ताओं की पहचान पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों के मन में अभी भी यह सवाल है कि रोमी पाल की हत्या की सुपारी किसने दी थी और इसके लिए अपराधियों को कितनी रकम का भुगतान किया गया था। पुलिस ने अब तक इस पहलू पर कोई ठोस जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। वारदात को अंजाम देने में एक से अधिक शूटर शामिल थे, लेकिन उनकी पहचान, वे कहां से आए और हत्या के बाद किस दिशा में फरार हुए, इन सभी पहलुओं पर अभी भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस पूछताछ में यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या की साजिश कब और कहां रची गई थी और इसमें शामिल लोगों की वास्तविक संख्या क्या थी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने दावा किया है कि शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद है।
https://ift.tt/pMZrCxX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply