फतेहपुर में एक दलित छात्र को कुछ युवकों ने रोककर मारपीट की और इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। पीड़ित छात्र के परिजनों ने पहले थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने सदर डीएसपी कार्यालय में शिकायत की है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के बरुहा गांव की ननकी देवी पत्नी बुद्धराज ने सोमवार को सदर डीएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पुत्र अनूप, जो कक्षा 11 का छात्र है और राधा नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है, उसके साथ यह घटना हुई है। ननकी देवी के अनुसार, एक माह पहले भरत मिलाप के दिन मेले में भी उसी कक्षा के एक उच्च जाति के लड़के ने अनूप के साथ मारपीट की थी। डर के कारण अनूप ने उस समय कुछ नहीं बताया था। एक माह बाद, 21 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे जब अनूप स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से अपने कमरे जा रहा था, तभी उसी लड़के ने अपने 3 से 4 अन्य साथियों के साथ उसे खम्बपुर के पास रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अनूप के साथ बुरी तरह मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी उनके पास मौजूद है। परिजनों ने बताया कि जब इस मामले की शिकायत राधा नगर थाना में की गई, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और सुलह का दबाव बनाने लगी। पीड़ित छात्र के पिता बुद्धराज ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ ‘रील’ बनाने के लिए मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि वे पासी दलित समाज से हैं और आरोपी उच्च समाज से हैं, जिस कारण बेटे की पिटाई कर वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया गया। बुद्धराज ने बताया कि इस घटना के बाद उनका बेटा अपमानित महसूस कर रहा है और स्कूल नहीं जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष के बीच सुलह समझौता हो गया था लेकिन पीड़ित पक्ष कार्यवाही के लिए चाह रहा है तो आकर प्रार्थना पत्र देते हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जायेगा।
https://ift.tt/pOG0YFh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply