जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय दलित किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, देवगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने कुमारगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी तहरीर में आरोप लगाया था कि गांव का ही एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। किशोरी की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई। पुलिस ने किशोरी को थाना क्षेत्र से आरोपी युवक के साथ बरामद कर सुरक्षित थाने पहुंचाया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं। इसके बाद किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान दर्ज किए गए। किशोरी ने अपने बयान में आरोपी युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। कुमारगंज पुलिस द्वारा कराए गए मेडिकल परीक्षण में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई। किशोरी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पीड़िता किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है और दोषी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/RW0MuN9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply