बुलंदशहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महिला खुर्जा के नव दुर्गा मंदिर चौकी पहुंची। पुलिस से बोली-मेरा पति तमंचा लेकर घूमता है। फिर दरोगा बोले-इधर आओ। जैसे कह रहा हूं वैसे कहना। दरोगा ने महिला के सबसे पहले पूरा सीन समझाया। महिला को क्या कहना है ये बात फिल्मी डायलॉग की तरह रटाया। फिर उसके पति को पास बुलाया। कमर में तमंचा खोसा और जेब में कारतूस डाल दिए। मामला खुर्जा कोतवाली का है। पहले मामले को जानते हैं…
उस्मानपुर गांव में अजय सोलंकी (40) अपनी पत्नी पूजा (35) के साथ रहता है। शनिवार की रात करीब 9 पूजा ने 112 पर पुलिस को सूचना दी कि उसका पति तमंचा लेकर घूम रहा है। इसके बाद वो नवदुर्गा मंदिर चौकी पहुंची। इसके बाद पति को पुलिस पकड़ लाई। अजय के पास से तमंचा बरामद हुआ। यहां चौकी प्रभारी मनीष कुमार ने फिल्मी अंदाज में सीन क्रिएट किया। उसकी पत्नी को बताया कि कैसे और क्या बोलना है? पढ़िए दरोगा ने महिला को पूरा सीन कैसे समझाया… दरोगा- सुनो तुम इधर आ जाओ। पूछेंगे की तुम्हारा नाम क्या है? नाम तेज बताना। पति का नाम क्या है? उम्र कितनी है? कहां की रहने वाली हो? क्या हुआ जब पूछूंगा तो कहना- ये मेरा पति है तमंचा लेकर घूम रहा है। जितना बोला है उतना ही कहना, ठीक है। ज्यादा बकवास नहीं। दरोगा महिला के पति से- तू कहना कि साहब गलती हो गई। गलती तो हुई है तुझसे कि जानबूझकर लेकर घूम रहा है? पति- साहब ऐसे घूमा नहीं, लेकिन…. दरोगा- गलती हुई है या जानबूझकर लेकर घूम रहा है। पति- हां, साहब बिल्कुल गलती हुई है। दरोगा- यही कहना है कि साहब गलती हो गई। मुझे माफ कर दो अब नहीं करूंगा। पकड़ो। इसके बाद दरोगा तमंचा लेकर महिला के पति की कमर में खोस देता है और कारतूस जेब में डाल दिया। दरोगा- आओ दीवान जी इधर आ जाओ। इसके बाद एक सिपाही फोन से वीडियो बनाने लगता है। फिर दरोगा पूछताछ करने लगता है। दरोगा महिला से- क्या हुआ 112 पर क्यों सूचना दी थी आपने? महिला- साहब ये मेरा पति है दरोगा- क्या नाम है? महिला- पूजा। दरोगा- पूजा, क्या हुआ था? महिला- ये मुझे पिस्टल लेकर मारने की कोशिश कर रहे थे दरोगा- पिस्टल कहा हैं? महिला- इसके पास है। दरोगा- तलाशी लो इसकी। तलाशी लेने के बाद दरोगा उसकी कमर से पिस्टल निकालता है। और कारतूस गिनता है। एक, दो, तीन, चार, पांच। दरोगा- क्यों लेकर घूम रहा था तमंचा? पति- ये मैं जंगल में था तो सुरक्षा के लिए लिया था। दरोगा- क्या नाम है तेरा? पति- अजय सोलंकी। दरोगा- ये तेरे को पता है नहीं है कि तमंचा रखना अपराध है? पति- आत्म सुरक्षा के लिए।
https://ift.tt/R2BCgEP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply