अलीगढ़ के महुआ थाने में तैनात दारोगा रतना राठी की आई-20 कार पर 14 चालान लंबित हैं, जिनकी कुल राशि 43,782 रुपए है। यह जानकारी मेरठ के आबूलेन पर एक कार सवार दंपति के साथ मारपीट के वायरल वीडियो के बाद सामने आई है। दारोगा रतना राठी सरकारी काम का बहाना बनाकर मुजफ्फरनगर पहुंची थीं, लेकिन अपनी दोस्तों के साथ आबूलेन पर शॉपिंग करने चली गईं। यह घटना रविवार को मेरठ के आबूलेन पर हुई, जहां भीड़भाड़ के कारण लंबा जाम लग गया था। दारोगा रतना राठी अपनी आई-20 कार में थीं, जिसकी डेशबोर्ड पर पुलिस की टोपी रखी हुई थी। इसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने एक अन्य कार खड़ी हो गई, जिससे जाम और बढ़ गया। पहले जानिए क्या था मामला
सदर बाजार थाना क्षेत्र के बॉम्बे बाजार में रविवार शाम 7 बजे आबूलेन पर गाड़ियों की कतार लगी थी। तभी कार में सवार महिला दारोगा रतना राठी जाम में फंस गईं। अपनी गाड़ी के आगे वाहनों को देखते ही महिला दारोगा का पारा चढ़ गया। आरोप है कि इस दौरान महिला दारोगा ने कार में बैठे-बैठे ही गालियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान वह गाड़ी से नीचे उतर गईं और एक कार सवार दंपति के साथ अभद्रता करने लगीं। बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद महिला दारोगा की कार को साइड नहीं देने को लेकर हुआ। इस दौरान कार सवार युवक ने भी उतरकर महिला दारोगा का विरोध किया। मगर महिला दारोगा फिर उसे धमकाने लगीं। इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। साइड नहीं देने पर पति-पत्नी के साथ की थी मारपीट
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा रतना राठी अपनी कार से बाहर निकलीं और सामने खड़ी कार का दरवाजा खोला। उन्होंने कार सवार व्यक्ति के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला दरोगा ने दंपती से कहा, “गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्टों से पीटूंगी।” जब व्यक्ति के साथ बैठी महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दरोगा ने उसके साथ भी अभद्रता की। गालियां भी दी। इसके बाद दरोगा ने कार सवार व्यक्ति के साथ मारपीट की और विरोध करने पर बेल्ट से पीटने तथा जेल भेजने की धमकी दी। सड़क पर हंगामा होता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ राहगीरों ने दरोगा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। एसएसपी ने कहा- तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
इस पूरी घटना का वीडियो कुछ राहगीरों ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया है कि मारपीट करने वाली दारोगा की पहचान हो गई है। हालांकि, इस मामले में अभी तक पीड़ित द्वारा कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है।
https://ift.tt/LfHdMnE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply