‘तुम्हारी प्रधानी घुसेड़ देंगे। चाहे जहां चले जाओ, कुछ नहीं कर पाओगे। अपनी राजनीति अपने पास रखो नहीं तो तुम्हारी राजनीति भी घुसेड़ देंगे। तुम्हारा नक्शा न बदल दिया तो कहना कोई दरोगा मिला था…।’ ये धमकी कौशांबी में एक दरोगा ने ग्राम प्रधान को दी। जिसका ऑडियो सामने आया है। प्रधान ने मामले की शिकायत एसपी सेकी। ऑडियो सुनने के बाद एसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। पूरा मामला संदीपन घाट क्षेत्र के गौसपुर गांव का है। अब पूरा मामला विस्तार से… संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव के प्रधान सुल्तान को 2 दिन पहले दरोगा बलबीर सिंह ने कॉल की थी। उनसे गांव के दो लड़कों के बारे में जानकारी पूछने लगे। प्रधान का कहना है कि साल 2013 से जुड़े मामले में एक परिवार के दो लड़कों पर केस चल रहा। जिसकी पेशी लगती रहती है। लेकिन पिछली कई तारीखों से एक लड़का पेश नहीं हो रहा था। कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था। दरोगा ने उसी लड़के के बारे में पूछताछ के लिए मुझे कॉल की थी। एक मिनट के ऑडियो में दरोगा-प्रधान के बीच की बात पढ़िए प्रधान: जी बताइए दरोगा: जो लड़का पेश नहीं हो रहा है, उसको तुमने मुंबई भगा दिया है न? प्रधान: आपको तो उसका नंबर दिया है, उससे सीधे बात कर लीजिए। वो मुंबई में है, 3-4 दिन में आएगा। दरोगा: वो तुम्हारा भतीजा है, तुम ज्यादा राजनीति करते हो, किसी दिन वो राजनीति तुम्हारे घुसेड़ देंगे। वे कहीं भी होगा, ऊपर भी चला जाएगा तो भी हमको पता चल जाएगा। प्रधान: ठीक है, लेकिन मुझसे आप ऐसे क्यों बात कर रहे हैं, सीधे उस लड़के से बात करिए। दरोगा: तुम ज्यादा करोगे तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे, तब कहोगे कि कोई दरोगा मिले थे। पता है न पुलिस कहां गोली मारती है। पीछे गोली मारती है। अब तुम बीच में न आना बस। दरोगा की बात सुनकर SP भी हैरान ऑडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। एसपी भी एक मिनट के ऑडियो में दरोगा की बेतुकी बातें सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने गुरुवार को दरोगा बलबीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच सीओ सिराथू संतोष मिश्रा को सौंपी गई है। एसपी राजेश कुमार ने बताया- जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस विभाग अनुशासन और सम्मान से जुड़े मामलों में कोई समझौता नहीं करेगा। ————- ये खबर भी पढ़ें… उन्नाव के फेमस यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा, 27 दिन पहले दुबई में क्रूज पर शादी की उन्नाव के रहने वाले फेमस यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। 16 अधिकारियों की टीम ने करीब 12 घंटे तक प्रॉपर्टी और अन्य कागजात खंगाले। जांच एजेंसियों को क्या मिला है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/QmRla1M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply