यूपी पुलिस के एक दरोगा की कथित हरकतें इन दिनों विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आरोप है कि दरोगा ने महिला सिपाही पर दोस्ती का दबाव बनाया और नौकरी से जुड़ी धमकी भी दी। मामला आगरा के लोहामंडी सर्किल के एक थाने से जुड़ा है। महिला सिपाही से दोस्ती का दबाव जानकारी के अनुसार, थाने में तैनात एक महिला सिपाही को दरोगा लगातार परेशान कर रहा था। उसने कथित तौर पर कहा कि अगर दोस्ती कर ली तो नौकरी ठीक से चलेगी। आरोप है कि दरोगा महिला सिपाही की गतिविधियों पर नजर रखता था और उसके आने-जाने व दूसरों से बातचीत तक पर निगरानी करता था। थाना प्रभारी से की शिकायत परेशान महिला सिपाही ने मामले की शिकायत थाना प्रभारी से की। बताया जा रहा है कि शिकायत के समय थाने में कुछ अन्य सिपाही भी मौजूद थे। शिकायत के बाद थाना प्रभारी ने दरोगा को बुलाकर सख्त हिदायत दी। हड़काए जाने के बाद छुट्टी पर गया दरोगा थाना प्रभारी के फटकार लगाए जाने के बाद से दरोगा थाने में नजर नहीं आ रहा है। जानकारी के मुताबिक वह छुट्टी पर चला गया है। वहीं, महिला सिपाही को आश्वासन दिया गया है कि उसे किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा। लिखित शिकायत पर होगी कार्रवाई डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने कहा-अगर महिला सिपाही की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी की नजरें आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।
https://ift.tt/YRK8f1a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply