झांसी में मंगलवार दोपहर में रेहड़ी-ठेला वालों को हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अफसर जेसीबी से एक झोपड़ी तोड़ रहे थे, तभी एक महिला झोपड़ी के ऊपर चढ़ गई। जेब से माचिस निकालकर आग लगाकर मारने की धमकी देने लगी। इससे अफसर सकपका गए। महिला बोली- दो दिन की मोहल्लत मांगी थी, मगर मेरी झोपड़ी तोड़ दी। पूरा नुकसान हो गया। तब दरोगा दौड़ते हुए आए और कहने लगे कि मोहल्लत दी। नीचे आ जाओ। मगर दरोगा के सामने ही महिला ने एक ईंट उठाकर अपने सिर में दे मारी। थोड़ी देर बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद महिलाओं ने अफसरों को खरी खोटी सुनाते हुए विरोध जताया। भारी विरोध के चलते निगम टीम वापस लौट गई। इसके बाद महिलाओं ने तार फेंसिंग भी हटा दी। यह पूरा मामला मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक के पास का है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है।
https://ift.tt/xG1Mj4Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply