पीलीभीत में एक युवक की उसकी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि रिटायर्ड CISF के दरोगा ने बेटे को घर बुलाया। जब बेटा उनके घर पहुंचा तो प्रेम प्रसंग के शक में उसकी ही लाइसेंसी पिस्टल से सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान फायरिंग में आरोपी की पत्नी भी घायल हो गईं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की डेडबॉडी पर जमीन पर पड़ी थी, जबकि उसकी लाइसेंसी पिस्टल बेड पर पड़ी थी। गोली सीने को चीरते हुए सोफे को पार कर दीवार में लगी थी। वारदात पूरनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है। वारदात के दो विजुअल देखिए पूरा घटनाक्रम जानिए बंडा रोड स्थित सेवानिवृत्त सीआईएसएफ कर्मी पूरन सिंह के घर टोडरपुर के सुखदेव सिंह (30) का लंबे समय से आना-जाना था। सुखदेव सिंह पूरन के घर में ही आईलेट्स (IELTS) कोचिंग चलाते थे। पूरन सिंह की इकलौती बेटी थी, जो अब आस्ट्रेलिया में है। उनका कोई बेटा नहीं था, इसलिए उनकी पत्नी गुरमीत कौर सुखदेव को अपने बेटे की तरह मानती थीं। वो उसे मुंह बोला बेटा कहती थीं। सुखदेव के पिता हरजिंदर सिंह का आरोप है कि पूर्व दरोगा को शक था कि मेरे बेटे का उसकी बेटी के साथ अफेयर है। वो उसे कॉल करके परेशान करता है। जिसके चलते ही वो कई बार कॉल करके बेटे से झगड़ा कर चुका था। न्यू स्कॉर्पियो से लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर पहुंचा था हरजिंदर ने बताया- शनिवार सुबह करीब 9 बजे सुखदेव को कॉल कर पूरन सिंह ने अपने घर बात करने के लिए बुलाया। वो अपनी न्यू स्कॉर्पियो कार से लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ पूरन सिंह के घर पहुंचा। जहां ड्राइंग रूम में पूरन सिंह और उनकी पत्नी गुरमीत कौर के साथ बातचीत हो रही थी। इसी दौरान दोनों में बहस बढ़ गई। आरोपी पूरन सिंह के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि सुखदेव सिंह ने आवेश में आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली और फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मेरी पत्नी गुरमीत कौर को लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं। गोली लगते ही मची चीख पुकार अपनी मुंहबोली मां को गोली मारने के बाद, सुखदेव सिंह ने उसी रिवाल्वर से खुद के सीने में गोली मार ली। जिससे उसकी भी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कमरे के भीतर सुखदेव का शव और घायल गुरमीत कौर को देख चीख-पुकार मच गई। फायरिंग के बाद पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो कमरे का मंजर देख पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पूरनपुर थाना अध्यक्ष पवन पांडे और क्षेत्राधिकारी (CO) प्रतीक दहिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल गुरमीत कौर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जबकि सुखदेव के परिवार वालों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अस्पताल में घायल गुरमीत कौर ने बताया कि उन पर सुखदेव सिंह ने ही गोली चलाई थी। सोफे को चीरते हुए गोली दीवार में लगी घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) विक्रम दहिया पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त सुखदेव सिंह की लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है। एक गोली उसके सीने को पार कर सोफे को चीरते हुए दीवार में लगी है। घटनास्थल को सील कर जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में सुखदेव के पिता हरजिंदर सिंह की शिकायत पर सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पूरन सिंह और उनकी पत्नी गुरमीत कौर के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को हिरासत में भी लिया गया है। सुखदेव के पिता हरजिंदर ने FIR में जिक्र किया है कि सुनियोजित साजिश के तहत सुखदेव को फोन कर बुलाया गया और हत्या कर दी गई। जबकि उनकी बेटी एक सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया चली गई है। लोग बोले- मुंह बोली मां को गोली कैसे मारी नारायणपुर गांव में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि जिस सुखदेव को पूरन सिंह का परिवार बेटे की तरह मानता था, वह इस तरह की खूनी वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस अब सुखदेव के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स और परिवार के वित्तीय लेनदेन के दस्तावेजों की भी पड़ताल कर रही है ताकि घटना की कड़ियां जोड़ी जा सकें। एएसपी विक्रम दहिया ने बताया शुरुआती जांच में मामला लेनदेन का लग रहा है। हालांकि परिजन प्रेम प्रसंग का आरोप लगा रहे हैं। घटनास्थल से रिवाल्वर बरामद हो गई है और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गोली किन परिस्थितियों में चली है इसकी जांच की जा रही है। ——- ये खबर पढ़ें रेपिस्ट मुस्कुराते हुए बोला- जियो राजा, मुझे फेमस कर दो:बुलंदशहर में हाईवे पर मां-बेटी से किया था गैंगरेप, 9 साल बाद 5 दोषी बुलंदशहर के बहुचर्चित नेशनल हाईवे-91 गैंगरेप और लूटकांड में आखिरकार 9 साल 4 महीने 21 दिन के लंबे इंतजार के बाद फैसला आया। पॉस्को कोर्ट ने शनिवार को मामले के 5 आरोपियों को दोषी करार दिया है। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/xqoLsFu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply