देवरिया में एक युवक को दरोगा की टोपी पहनकर खुद को पुलिसकर्मी के रूप में प्रस्तुत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला नगर पंचायत मझौलीराज का है, जहां सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीरें वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान नगर पंचायत मझौलीराज के मिश्र टोला वार्ड नंबर-8 निवासी राज मिश्रा पुत्र अखिलानंद मिश्रा के रूप में हुई है। उस पर आरोप है कि उसने पुलिस की दरोगा टोपी पहनकर अपनी तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया। इस कृत्य को कानून का उपहास उड़ाने और आम जनता को भ्रमित करने वाला माना गया। मामला सामने आने के बाद सलेमपुर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर राज मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने केवल “रौब” जमाने और चर्चा में आने के लिए यह हरकत की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कानूनी कार्रवाई करते हुए उसका चालान किया। साथ ही उसे भविष्य में ऐसी किसी भी गतिविधि से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पुलिस की वर्दी, टोपी या किसी भी सरकारी पहचान का दुरुपयोग एक दंडनीय अपराध है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के कृत्य न केवल कानून-व्यवस्था को प्रभावित करते हैं, बल्कि आम नागरिकों के बीच पुलिस की विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे मामलों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी और समाज में गलत संदेश फैलाने वाले कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/BwKTfAy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply