अंबेडकरनगर जिले के सम्मानपुर थाना क्षेत्र स्थित आस्ताबाद गांव में बृहस्पतिवार रात मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दरवाजे के बाहर थूकने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। आस्ताबाद गांव निवासी एक ही परिवार के महेंद्र और सुभाष पक्ष के बीच देर रात दरवाजे के बाहर थूकने को लेकर विवाद शुरू हुआ। कहासुनी बढ़ने पर दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे उठा लिए और जमकर मारपीट की। घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सम्मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर और जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम इलाज के दौरान महेंद्र पक्ष के शैलेश पुत्र जीवरी की हालत गंभीर हो गई। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अफसरों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नितीश कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ नितीश कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है।
https://ift.tt/QnA1xsF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply