मुरादाबाद के दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतरमहाविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल 34-8 अंकों से जीत लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना था। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सीमा रानी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि संतोष रानी गुप्ता विशेष अतिथि रहीं। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक प्रो. अनिल चौहान (के.जी. के. कॉलेज) ने आयोजन की निगरानी की और खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश दिए। जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मोहित चौधरी और संघ के निर्णायकों ने मैच संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया, जिनमें से तीन टीमें ट्रायल मैचों के लिए उपस्थित थीं। पहले राउंड में ट्रायल खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए। फाइनल मैच हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद और दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें दयानंद कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिन्दू कॉलेज को 34-8 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्य और विशेष अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता का संचालन आयोजक सचिव अनीता फर्वाण ने किया। समिति संयोजिका डॉ. नीतू सिंह ने सभी प्रतिभागी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला बास्केटबॉल संघ का आभार व्यक्त किया। खेल समिति की सदस्य प्रो. संतोष सिंह, डॉ. छाया रानी और डॉ. कंचन सिंह ने आयोजन में विशेष योगदान दिया। इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी अब गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से आगामी नॉर्थ ज़ोन महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। कार्यक्रम में सभी प्रवक्ता और कार्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/WFBXv3y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply