DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दत्तात्रेय होसबाले बोले- हमारे पूर्वजों ने दुनिया को योग सिखाया:पंडितों ने मंत्रों से उनका स्वागत किया, गोरखपुर के हिंदू सम्मेलन में 5000 लोग पहुंचे

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले बुधवार को गोरखपुर पहुंचे। खोराबार स्थित खेल मैदान में हिन्दू सम्मेलन में उन्होंने कहा- मुस्लिम भाई भी अगर पर्यावरण की दृष्टि से अगर नदी की पूजा करें, सूर्य नमस्कार करें तो उनका क्या बिगड़ेगा। उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। हिंदू धर्म की तरह अगर आप नदी, धरती, वृक्ष की पूजा करेंगे तो ऐसा नहीं है कि आपको (मुस्लिमों) ईदगाह या मस्जिद जाने से रोक दिया जएगा। हमारा हिंदू धर्म सबसे ऊपर है। यही धर्म सबकी बात करता है। सऊदी अरब में मुसलमान भाइयों ने जगह देकर मंदिर बनवाया है। रूस में चर्च के लोगों ने मंदिर बनवाने का जगह दी है। हमको भी यह समझाना होगा। अंग्रेजों ने यहां फूट डालो, राज करो की राजनीति की। अब हमारे एकजुट होने का समय आ गया है। हिंदू जागेगा तो विश्व जागेगा। मानव का विश्वास जागेगा।
हम लोगों को विश्व गुरु बनना है। अगर हम ही गिरे हुए हैं तो हम दूसरे गिरे हुए आदमी को कैसे खड़ा करेंगे? हम जब खड़े होते हैं, तभी हम गिरे हुए आदमी को उठा सकते हैं। आज दुनिया जल संकट और युद्ध के संकट से घिर रही है। दुनिया अगर पाप करती है तो हिंदू समाज के लोगों को क्या करना है? हमें धर्म के आधार पर पाप करने से बचना चाहिए। हमारे परिवार में बच्चों को हैप्पी बर्थडे टू यू कहने वाले हो गए हैं। हमें अपने बच्चों को दीप जलाकर जीवन में दीप की तरह प्रकाश फैलाना सीखाना चाहिए। न कि मोमबत्ती बुझाना सीखना है। हमारा बच्चा अंग्रेजी में बोल दे तो हम खुश हो जाते लेकिन संस्कृत का एक शोक नहीं आता है। हम सबको यह सोचना चाहिए। हमारे बच्चों को हनुमान चालीसा गीता का पाठ सीखने की जरूरत है। गांव के सफाई करने वाले व्यक्ति अछूता नहीं होता।
समाज की सेवा करने वाला व्यक्ति अछूत नहीं बनता सृष्टि की सेवा करने वाला व्यक्ति अछूत नहीं होता।
हिंदू धर्म यही सिखाया है हमें इससे ऊपर उठाना चाहिए। यहां की सरकार हिंदू धर्म बचाने के लिए लगातार काम कर रही है। को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में 5000 लोग मौजूद रहे। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सोमवार की शाम गोरखपुर पहुंचे थे। मंगलवार को वह गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय, बालापार में आयोजित छात्र शाखा में शामिल हुए। इसके बाद साकेत नगर स्थित एक डॉक्टर के आवास पर पहुंचे। वह दोपहर बाद संत कबीर नगर गए। वहां हिन्दू सम्मेलन को संबोधित किया। दरअसल, संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इस समय हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। गोरक्ष प्रांत में 1900 स्थानों पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित करने की योजना है। बस्ती स्तर पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर हिन्दू परिवार तक पहुंचना है। दत्तात्रेय होसबाले तीन दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे हैं। सबसे पहले देखिए तस्वीरें… हिंदू सम्मेलन की पल-पल अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…..


https://ift.tt/T7X8rtO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *