DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दक्ष चौधरी का धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया समर्थन:कहा जो हिंदू धर्म के लिए लड़ रहे उनके साथ जरूर खड़े हो जाएं, वाइन शॉप बंद कराने को लेकर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

मथुरा के वृंदावन में जबरन वाइन शॉप बंद कराने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए दक्ष चौधरी, युधिष्ठिर,अमित,अभिषेक और दुर्योधन को कोर्ट ने 14 दिन की हिरासत में भेज दिया था। बुधवार की देर शाम दक्ष चौधरी के समर्थन में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सामने आया। जिसमे वह दक्ष चौधरी का समर्थन करते हुए लोगों से कहते हैं अगर आप हिंदुत्व के लिए लड़ नहीं सकते तो जो लड़ रहे हैं उनके साथ तो खड़े हो ही सकते हैं। विरोधियों को दिखाई दे ताकत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शिवपुरी में चल रही कथा के दौरान वहां मौजूद लोगों से कहा कि हम और आप हिंदुत्व के लिए कर ही रहे हैं लेकिन एक काम और करना जो अगर आप हिंदुत्व के लिए नहीं लड़ सकते तो जो लोग लड़ रहे हैं उनके साथ जरूर खड़े हो जाना। जिससे विरोधियों को ताकत दिखाई दे जाए,कि संख्या भारी है। दक्ष चौधरी बहुत लड़ रहा है गौ माता के लिए,हिंदुत्व के लिए,ब्रज क्षेत्र को मांस मदिरा मुक्त कराने के लिए। जोश है पर कभी कभी होश खो बैठते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा दक्ष,अभिषेक ठाकुर बहुत अच्छा बोलता है ,यह बच्चे बहुत पुरषार्थ कर रहे युवा बच्चे हैं जोश भी है इनमें ,हां कभी कभी थोड़ा थोड़ा होश खो बैठते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा जो लोग इस विडिओ को देख रहे हैं वह अगर हिंदुत्व के लिए लड़ नहीं सकते तो जो लड़ रहे हैं उनके साथ खड़े हो जाइये। आप घर बैठकर उनकी आवाज को जन जन तक पहुंचाएं। जिससे उसको बल मिल सके। कौन है दक्ष चौधरी जिस दक्ष चौधरी का बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थन किया वह दक्ष उर्फ़ दीपक गली नंबर 3 शास्त्री नगर उस्मानपुर पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है। दक्ष अपने साथी अभिषेक ठाकुर और अन्य के साथ मिलकर गौ रक्षा का अभियान चलाता है। दक्ष ने 17 नवंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर वृंदावन में प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा पर स्थित शराब के ठेके पर हंगामा करते हुए उसका शटर जबरन बंद कर दिया था। दरोगा से की थी अभद्रता वाइन शॉप जबरन बंद कराने के मामले में पुलिस ने सेल्स मैन की तहरीर पर मुकदद्मा दर्ज कर लिया था। इसके बाद दक्ष ने वृंदावन कोतवाली में तैनात SSI अभय शर्मा को फोन किया और अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी। जिसका विडियो दक्ष ने साथियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था। पुलिस ने सोमवार शाम को किया था गिरफ्तार वाइन शॉप के सेल्स मैन जितेंद्र की तहरीर पर दर्ज मुकदद्मे में पुलिस ने सोमवार शाम को दक्ष चौधरी को उसके साथी अभिषेक ठाकुर,युधिष्टिर,अमित और दुर्योधन को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायालय ने सभी को 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया था। इस दौरान दक्ष और उसके साथियों का एक और विडियो सामने आया था जो कि कोर्ट रूम के अंदर से बनाया गया था।


https://ift.tt/kXzKWS6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *