कानपुर| 1984 के दंगों में कुछ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल पाया था। जिसके लिए कानपुर की श्री गुरु सिंह सभा कानपुर के द्वारा अशोक नगर स्थित गुरु सिंह सभा पर 28 दिसंबर को शिविर लगाया जाएगा। यह पर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक अपने कागजात जमा किए जाएंगे। जिससे उनको मुआवजा मिल सके। दिसंबर 2017 में 1984 दंगा पीड़ितों से संबंधित 1039 फ़ाइलें हाईकोर्ट इलाहाबाद भेजी गई थी। लेकिन कुछ पीड़ित अपने कागजात नहीं दे पाए थे। अब कानपुर के मंडलायुक्त के विजयेन्द्र पांडियान के द्वारा शासन को भेजी गई संस्तुति तथा मुआवजे को लेकर बनी सहमति के अनुसार शासन स्तर पर न्यायालय में प्रभावी पैरवी हेतु विशेष तैयारी की जा रही है। श्री गुरु सिंह सभा के चेयरमैन पूर्व एमएलसी कुलदीप सिंह ने कहा सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष अधिवक्ताओं से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है। जिन पीड़ितों ने दंगा पीड़ितों की फ़ाइलें पूर्व में जमा नहीं कोर्ट में जमा नहीं हो पाई थी। अब उनको जमा कराया जाएगा। अब समझिए कौन से कागज होंगे जमा 2011 में दायर हुई थी याचिका, 2017 में शासन ने मानी गलती कुलदीप सिंह ने बताया वोरा- कुलदीप सिंह पैकेज के अंतर्गत दंगा पीड़ितों को धनराशि न मिल पाने के विरोध में 2011 में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की थी। दिसंबर 2017 में यूपी सरकार ने अपनी गलती मानते हुएएक माह के अंदर नया पैकेज प्रस्तुत करने की अंडरटेकिंग न्यायालय को दी थी। लेकिन जिसके बाद फाइल शासन स्तर पर लंबित रह गई। इसके बाद साल 2019 में न्यायालय के अवमानना की एक रिट दाखिल की थी। जिसके बाद प्रशासनिक दखल के बाद फ़ाइलें आगे बढ़ाई जा रही है। जनवरी 2026 में याची की सहमति की औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत दंगा पीड़ितों को राहत एवं पनर्वास राशि वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
https://ift.tt/gar64XC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply