DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

थापर नगर प्रकरण में पहली समझौता वार्ता बेनतीजा:मकान के सौदे से जुड़ी धनराशि को लेकर उलझा मामला, मंगलवार को फिर होगी बैठक

मेरठ में हिंदू बहुल्य इलाके में मुस्लिम युवक द्वारा मकान खरीदे जाने के बाद शुरु हुआ विवाद फिलहाल खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। सोमवार को इस मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोगों की पहली समझौता वार्ता बुलाई गई थी जो बिनी किसी नतीजे के समाप्त हो गई। बताया जाता है कि मकान के सौदे से जुड़ी रकम को लेकर मामला उलझा है। दावा किया जा रहा है कि अब यह बैठक मंगलवार को नये सिरे से होगी, जिसमें विवाद का पटाक्षेप हो जाएगा। पहले एक नजर डालते हैं विवाद पर
उत्तरी पटेल नगर (थापर नगर) का यह दो मंजिला मकान 107.86 वर्ग मीटर में बना है, जो नरेश कालरा उर्फ पप्पू की पत्नी वीना कालरा और बेटे अनुभव कालरा के नाम है। कुछ महीने पहले मकान को बेचने की प्रक्रिया शुरु हुई। काफी लोगों ने कीमत लगाई लेकिन सौदा नहीं हो पाया। इसके बाद सईद अहमद व कालरा परिवार के बीच सहमति बन गई। 26 नवंबर को सईद अहमद ने अपनी पत्नी अफसाना के नाम मकान की रजिस्ट्री करा ली। पहले नजर समझौता वार्ता की तीन तस्वीरों पर : दूसरे समुदाय का शुरु हुआ विरोध
चार दिन पहले सईद का परिवार नये मकान में आ गया। इसकी भनक दूसरे समुदाय के लोगों की लगी तो उन्होंने विरोध कर दिया। पहले हाथ में पलायन के पोस्टर लेकर जुलूस निकाला और फिर चौराहे पर जाम लगा दिया। दो समुदाय से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। थाने तक पर हिंदू संगठनों ने धरना दिया। मकान वापस दिलाने के भरोसे पर धरना खत्म हो पाया। पिछले दो दिन से व्यापारी नेता जीतू नागपाल व उनके साथी समझौते की पटकथा तैयार कर रहे थे। समझौता वार्ता में यह रहे मौजूद
समझौता वार्ता जीतू नागपाल के यहां हुई, जहां दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे। एक पक्ष से भाजपा नेता दीपक शर्मा, नवीन अरोड़ा, राजेश जुनेजा, तरुण गुप्ता, सुनील दुआ व उमा शंकर एडवोकेट प्रमुख रूप से पहुंचे तो दूसरे पक्ष से समाजवादी पार्टी के नेता बाबर चौहान खरदौनी, हाजी वसीम, पार्षद शाहिद पहलवान, मोहम्मद आजम, शाहबाज कुरैशी व शाहरुख खान एडवोकेट मौजूद रहे। वार्ता मकान के सौदे की रकम से शुरु हुई और इसी पर उलझकर बेनीजा खत्म हो गई। 72 लाख का लिया गया था बैंक से लोन
समझौता वार्ता में सौदे की रकम से लेकर बैंक लोन तक पर चर्चा शुरु हुई। मकान खरीदने वाले सईद अहमद भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 1.46 करोड़ रुपये में उन्होंने मकान खरीदा है लेकिन जब उनसे अलग अलग विवरण मांगा गया तो वह स्पष्ट रूप से उपलब्ध नहीं कराए पाए। तभी वहां पर लोन कराने वाले व्यक्ति को भी बुला लिया गया। जैसे ही उसने खुलासा किया कि 72 लाख रुपये का लोन हुआ है तो सब हैरान रह गए। क्योंकि अभी तक सईद का परिवार 90 से 95 लाख रुपये लोन लेने की बात करता आ रहा था। झूठ बोलने की बात पर गरम हुआ माहौल
शांतिपूर्ण माहौल में बात चल रही थी। दोनों ही पक्ष अपनी अपनी बात रख रहे थे। तभी अचानक लोन की रकम खुलकर सामने आ गई। विरोध करने वाले पक्ष ने सईद अहमद पर झूठ बोलने का आरोप लगा दिया। इसके बाद माहौल गरम होता चला गया। आरोप प्रत्यारोप के बीच गहमागहमी शुरु हो गई। जीतू नागपाल ने हस्तक्षेप किया। तभी सईद अहमद वहां से चले गए। उनके साथ मौजूद लोग भी लोन की रकम पर शांत हो गए। जीतू नागपाल ने दोनों पक्ष से फिर बात की और वार्ता को रद्द कर मंगलवार को दोबारा बुलाने की घोषणा कर दी।


https://ift.tt/dxTAs2Y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *