मेरठ के थापर नगर गली नंबर 7 के गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में हो रहे कीर्तन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। यह वही स्थान है, जहां कुछ दिन पहले एक मकान के मुस्लिम पक्ष द्वारा खरीदे जाने के बाद विवाद हुआ था। अभी तनाव खत्म भी नहीं हुआ था कि थापर नगर के लोगों ने कीर्तन दरबार सजाने की घोषणा कर दी। सोमवार शाम यह कीर्तन दरबार सज गया, जिसको देखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थाना पुलिस के अलावा पीएसी को यहां लगाया गया है। एक नजर डालते हैं पूरे कार्यक्रम पर सेवादार भाई मंजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार भाई गोबिंदी में श्री गुरु तेग बहादुर के 250 साल को समर्पित महान शहीदी पर्व के अवसर पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है। भाई हरमन सिंह मानांवाला, वीर सरनाम सिंह, भूपेंदर कौर व सगरीन कौर कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगी। आईए जानते हैं क्या हुआ था विवाद थापर नगर की गली नंबर 6 में नरेश कालरा का मकान है जो उनकी पत्नी व बेटे के नाम था। उन्होंने इस मकान को दूध कारोबारी सईद को बेच दिया। सईद का परिवार यहां रहने आया तो विरोध हो गया। थापनगर के लोग पलायन के पोस्टर हाथ में लेकर सड़क पर उतर आए थे। हालात को देखते हुए पुलिस ने परिवार को वापस भेज दिया और मकान पर ताला डाल दिया। कई दिन तक रहा क्षेत्र में तनाव मुस्लिम पक्ष द्वारा मकान खरीदे जाने का विरोध बढ़ता चला गया और अगले दिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सदर बाजार थाने में धरना दे दिया। मकान वापस करने के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ। इसी बीच असामाजिक तत्वों ने थापर नगर गली नंबर 7 के गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार के निकट मांस फेंककर माहौल खराब करने की साजिश रच दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बमुश्किल स्थिति को संभाला। कीर्तन दरबार सजाने की करी घोषणा पिछले काफी समय से थापरनगर में तनावपूर्ण शांति थी। सदर बाजार पुलिस हर हरकत पर नजर बनाए हुए थे। मकान प्रकरण में दोनों पक्षों के नौ लोगों को मुचलका पाबंद भी किया गया था। कई दिन मामला शांत रहा। इसी बीच एक पक्ष ने कीर्तन दरबार की घोषणा कर दी। चर्चा है कि यहां एक हिंदूवादी नेता की तरफ से हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा भी की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत पीएसी तैनात कीर्तन दरबार को लेकर कई दिन से प्रचार किया जा रहा था। इसके प्रचार की भनक प्रशासन को लगी तो वह अलर्ट हो गया। दरअसल कीर्तन दरबार के प्रचार में जिस तरह के पंपलेट छपवाए गए थे, उसमें सनातन हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया गया था। इसको लेकर पुलिस ने दिन में आयोजकों से बात की, जिन्होंने किसी भी विवाद से इनकार किया। इसी को देखते हुए पुलिस अफसरों ने यहां पीएसी को तैनात किया है। एहतियात के तौर पर रास्ता किया बंद गुरुद्वारे के पास से जाने वाले रास्ते पर बैरिकेटिंग करते हुए पुलिस तैनात की गई है। दरअसल, पहले इसी रास्ते पर टेंट लगाया जाना था लेकिन प्रशासन ने हस्तक्षेप कर दिया। इसके बाद गुरूद्वारे के सामने टेंट लगाया गया। यहीं से आगे दूसरे समुदाय की बस्ती है। इस रास्ते से आने जाने पर पाबंदी लगाई गई है। खुफिया एजेंसी भी इस आयोजन को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। कीर्तन के बीच हनुमान चालीसा की घोषणा ने प्रशासन की बेचैनी बढ़ाई हुई है।
https://ift.tt/mL84a3b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply