मेरठ के थापर नगर में मुस्लिम को मकान बेचने का विरोध हो गया। पलायन के पोस्टर लेकर लोग सड़क पर उतर आए। उनका कहना था कि यह हिंदू बाहुल्य इलाका है जिसमें वह किसी दूसरे समुदाय को नहीं रहने देंगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार राय ने दोनों पक्षों से बात की। फिलहाल उस मकान में आए लोगों को पुराने मकान भेज दिया गया है। शनिवार सुबह दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। एक नजर डालते हैं पूरे विवाद पर थापर नगर की गली नंबर 6 में नरेश कालरा का मकान है। हाल ही में नरेश कालरा ने इस मकान को किसी मुस्लिम परिवार को बेच दिया। गुरुवार रात यह परिवार मकान में रहने भी आ गया। शुक्रवार सुबह थापर नगर के लोगों को जब पता चला कि मकान में मुस्लिम परिवार रहने आ गया है तो वह आक्रोशित हो गए और शाम को वह विरोध में सड़क पर उतर आए। पलायन के पोस्टर लिए थे हाथों में थापर नगर का इलाका हिंदू बाहुल्य इलाका है। यहां सिख समुदाय की भी एक बड़ी संख्या है। शुक्रवार शाम यह परिवार इकट्ठा होने शुरू हो गए। उन्होंने विरोध का मन बना लिया और पलायन के पोस्टर हाथ में लेकर सड़क पर उतर गए। सूचना पर पहले फैंटम पहुंची जो नाराज लोगों को बात करने के लिए चौकी पर ले आई। देखते ही देखते वहां विरोध करने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने वाहन खड़े कर लगाया जाम देखते ही देखते लोगों में गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने पटेल नगर चौकी के पास दोनों तरफ वाहन खड़े कर जाम लगा दिया। लोगों में चर्चा रही कि यह मकान नरेश ने सईद अहमद नाम के डेरी संचालक को बेचा है और 2 दिन पहले ही रजिस्ट्री की गई है। जाम लगाने के बाद थापरनगर की तरफ आने वाले रास्ते पर वाहनों की कतार लग गई। परेशान होकर लोग वाहन मोड़कर वहां से वापस लौटने लगे।
https://ift.tt/u2xkieg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply