DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्राफ्ट सूची प्रकाशित:3.93 लाख नाम डिलीट; पिछले साल से 65 हजार मतदाता बढ़े

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम जारी है। मंगलवार यानी 23 दिसंबर को ड्राफ्ट (अनंतिम) मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस बार पुनरीक्षण व संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची के सत्यापन के बाद पुरानी सूची से लगभग 3 लाख 93 हजार मतदाताओं के नाम डिलीट किए गए हैं। जबकि लगभग 4 लाख 58 हजार नए मतदाता जुड़े थे। इस तरह पुरानी सूची की तुलना में लगभग 65 हजार मतदाता नई सूची में अधिक हैं।
अब इस सूची के आधार पर 24 से 30 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां की जा सकेंगी। 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले भी अपना नाम जोड़वाने के लिए दावे एवं आपत्तियों में शामिल हो सकते हैं। 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 6 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा। मतदाता सूची में कुल 29 लाख 88 हजार 530 मतदाता
पंचायत चुनावो की मतदाता सूची में 29 लाख 88 हजार 530 मतदाता शामिल हैं। पुनरीक्षण अभियान के दौरान 4 लाख 58 हजार 235 मतदाता मतदाताओं के नाम जुड़े थे। लेकिन 3 लाख 93 हजार 420 मतदाताओं के नाम पुरानी सूची से डिलीट भी किए गए। इस तरह से मतदाता सूची में 64 हजार 815 मतदाताओं की वास्तविक वृद्धि हुई है। संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची के सत्यापन में और नाम कटे
सामान्य पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची में लगभग 2 लाख 17 हजार मतदाताओं की वृद्धि हो रही थी। लेकिन उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले को 5 लाख 16 हजार ऐसे मतदाताओं की सूची भेजी, जो संभावित डुप्लीकेट थे यानी उनके नाम एक से अधिक जगहों पर दर्ज थे। बीएलओ के माध्यम से इस सूची का जब सत्यापन कराया गया तो लगभग 1 लाख 81 हजार नाम और कट गए। इस तरह से कुल वृद्धि भी कम हो गई। बीएलओ रहेंगे मतदान केंद्रों पर मौजूद
अपर जिला मजिस्ट्रेट व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार अनन्तिम मतदाता सूची के साथ-साथ वृहद पुनरीक्षण के दौरान हटाए गए मतदाताओं की विलोपन सूची भी प्रकाशित की जाएगी। बीएलओ संबंधित मतदान केंद्रों पर 24 से 30 दिसंबर तक मौजूद रहेंगे और आम नागरिकों को मतदाता सूची का निरीक्षण कराएंगे। इसी अवधि में नाम जोड़ने के लिए फार्म-2, संशोधन के लिए फार्म-3 और अपात्र नाम हटाने के लिए फार्म-4 में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सभी दावे–आपत्तियों का निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए गए। जानिए ब्लाकवार मतदाताओं का विवरण
ब्लॉक – डिलीट नाम – बचे मतदाता
भटहट – 14451 – 172870
उरुवा – 31616 – 162878
ब्रह्मपुर – 20030 – 178942
जंगल कौड़िया – 11364 – 108422
पिपराइच – 19533 – 144966
गगहा – 28794 – 166859
पाली – 13251 – 105779
कैंपियरगंज – 18820 – 181631
चरगांवा – 13165 – 147280
गोला – 19138 – 131757
बड़हलगंज – 25044 – 156291
खोराबार – 22644 – 124892
बेलघाट – 22517 – 181505
सरदारनगर – 21849 – 139106
सहजनवा – 14230 – 131162
पिपरौली – 15928 – 175047
खजनी – 24158 – 179671
बांसगांव – 23673 – 141327
कौड़ीराम – 25107 – 153394
भरोहिया – 8108 – 104121
कुल – 393420 – 2988530


https://ift.tt/xahH2t7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *