यूपी के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद बरेली पुलिस ने अब तौकीर रजा समेत 38 उपद्रवियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बरेली पुलिस ने पहले मुकदमे में चार्जशीट दाखिल की है। श्यामगंज चौराहे पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने तौकीर समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर बुलाया था प्रोटेस्ट
26 सितंबर को ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने प्रोटेस्ट बुलाया था। प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद तौकीर ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि धरना हर हाल में होगा और अगर लोगों को रोका गया तो उसका अंजाम भुगतना होगा। हजारों की भीड़ निकली
तौकीर के बुलावे पर शहर में अलग-अलग इलाकों से हजारों लोग इस्लामिया ग्राउंड पहुंचने के लिए घरों से निकले। पुलिस ने सभी मुख्य स्थानों पर कड़ी सुरक्षा की थी ताकि भीड़ को इस्लामिया ग्राउंड में इकट्ठा न होने दिया जाए। श्यामगंज चौराहे पर बवाल
जैसे ही भीड़ बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज चौराहे पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। पुलिस ने मामले में 150 लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। इस केस में 38 उपद्रवी गिरफ्तार हुए, जबकि 27 आरोपी अभी भी फरार हैं। 10 मुकदमे, 87 गिरफ्तारियां
तौकीर रजा के खिलाफ कोतवाली, बारादरी, कैंट, प्रेमनगर और किला थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस अब तक 87 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, जबकि 250 करोड़ से अधिक संपत्ति पर कार्रवाई की जा चुकी है।
https://ift.tt/e5Q17By
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply