मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कूली वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी और उनकी भांजी को टक्कर मार दी। इस घटना में बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पति-पत्नी को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह हादसा बेवर-कुसमरा मार्ग से जखा गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार, जखा हविलिया निवासी सुधांशु उर्फ आशू पुत्र राकेश कुमार अपनी पत्नी कल्पना और भांजी पलक के साथ बाइक से छिनकौरा अस्पताल दवा लेने गए थे। वे पत्नी और बच्ची की तबीयत खराब होने के कारण दवा लेकर वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही परिवार जखा जाने वाले संपर्क मार्ग पर पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार स्कूली वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल बेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान बच्ची पलक की हालत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति-पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वाहन चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/VFgOUIe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply