बिठूर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। किसान भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लोडर की करीब 20 मीटर तक उनको घसीटता ले गया। पिता की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। कानपुर देहात के रूरा निवासी 50 वर्षिय अशर्फी लाल कठेरिया किसान थे। परिवार में पत्नी गीता चार बच्चे है। बेटे सुमित ने बताया कि सोमवार रात पिता मौसा राजन के बेटी मुस्कान की शादी समारोह में शामिल होने मंधना की ओर जा रहे थे। तभी मंधना चौराहे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अशर्फीलाल उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरे। जिससे उनकी मौत हो गई। किसान की मौत की जानकारी मिलते ही शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। पत्नी गीता और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9ktVJ7R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply